विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका गुना क्षेत्र में अतिथियों द्वारा कोल्हूपुरा स्कूल में किया मध्यान्ह भोजन,
अतिथियों द्वारा नाले के सौदर्यीकरण के लिए किया भूमिपूजन
गुना /दिनांक 14 फरवरी 2023 को विकास यात्रा शास्त्री पार्क से प्रारंभ हुई। वहां पर चिकित्सा विभाग के क्रिटिकल केयर सेंटर का भूमि पूजन हुआ। तत्पश्चात विकास यात्रा सदर बाजार होते हुए निचला बाजार रपटा पर पहुंची। निचला बाजार रपटा पर सीएम मोनेट ए + योजना अंतर्गत राशि 300 लाख से नाले के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन हुआ तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। तत्पश्चात विकास यात्रा कर्नलगंज, कोलूपुरा स्कूल पहुंची वहां पर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गुना श्रीमति सरिता अरविंद गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कोल्हूपुरा स्कूल का निरीक्षण किया इसके पश्चात मध्यान्ह भोजन किया। तत्पश्चात विकास यात्रा कोलूपुरापुलिया होकर वार्ड क्रमांक 1 मंडी गेट होते हुए नानाखेड़ी से गायत्री मंदिर होकर अंबेडकर चौराहा से शांति पब्लिक स्कूल होकर यात्रा का समापन नगरपालिका कार्यालय में हुआ। यात्रा में सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, पार्षदगण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय देशमुख व अन्य भाजपा पदाधिकारीगण जी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण यात्रा में सम्मिलित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें