Recent Posts

’गांव की शान’’ श्री चेतन सोनी (आर्मी) देश सेवा के लिए उनके पिता श्री रमेशचंद्र सोनी को किया सम्मानित

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

 ‘





’गांव की शान’’ श्री चेतन सोनी (आर्मी) देश सेवा के लिए उनके पिता श्री रमेशचंद्र सोनी को किया सम्मानित

विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्यो का किया गया लोकार्पण

गुना /14 फरवरी को विकास यात्रा का विकास रथ जनपद पंचायत राघौगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ा आमल्या में पहुंचा। विकास यात्रा अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत बरसत में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री हीरेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष भाजपा रहे। इस दौरान श्री पप्पू भील मंण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों में जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र यादव एवं तहसीलदार श्री संतोष धाकड़, क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच,  ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं आमजन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में जल संरक्षण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओं,साक्षरता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शासन की योजनाओं में स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस दौरान अतिथियों द्वारा  शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अंतर्गत राशि 100 सीटर छात्रावास जिसकी लागत 117.27 लाख है, का लोकार्पण किया। ‘’गांव की शान’’ श्री चेतन सोनी (आर्मी) देश सेवा के लिए उनके पिता श्री रमेशचंद्र सोनी को सम्मानित किया गया। इस दौरान हितलाभ वितरण कार्यक्रम में संबल योजना अंतर्गत मंजू भील को अनुग्रह सहायता का लाभ मिलने पर लाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर मंजू भील द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। 09 स्व सहायता समूह को 40000-40000 सीआईएफ ऋण एवं 22 लाख सीसीएल ऋण वितरण किया गया। ग्रामवासियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं/ मांगों के संबंध में कुल 260 आवेदन प्राप्त हुये। जिन्‍हें मौके पर ही निराकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किये गये। इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम पंचायत सालोटा की ओर प्रस्थान हुई जहॉ पर विधिवत कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां संपन्न हुई। अंत में विकास यात्रा का समापन ग्राम पंचायत परेवा में हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें