Recent Posts

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र विकास यात्रा के दौरान 6 गांव में पहुंचे

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023




गृह मंत्री डाॅ. मिश्र विकास यात्रा के दौरान 6 गांव में पहुंचे 

ग्रामीणों ने विकास यात्रा का किया भव्य स्वागत 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों में विकास यात्रा पहुंची। जिसका ग्रामीणों ने ढ़ोल-ढमाकों एवं वाद्य यंत्रों के साथ तथा महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत किया।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के 10वें दिन ग्राम लिद्यौरा, कुम्हेड़ी, महुआ, केवलारी, झड़िया और रेड़ा पहुंचे। उन्होंने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहलीवार एक वर्ष में 22 हजार की राशि परिवार के बैंक खातों में आयेगी। जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् 10 हजार रूपये की राशि, जबकि लाड़ली बहिना योजना के तहत् प्रत्येक महिला के बैंक खातें मंे प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये की राशि मिलेगी। यह राशि महिलाआंे को मई माह से मिलना शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत् पात्र महिलाओं के अप्रैल माह में आवेदन पत्र लिये जायेंगे। इसके पूर्व महिलायें बैंकों में अपना खाता अवश्य खुलवा लें। 

योजनाआंे का मिले लाभ की ली जानकारी 

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान गांव के वरिष्ठजनों का शाॅल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से भी स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासकार्यो के क्रियान्वयन एवं योजनाआंे से मिले लाभ की जमीनी हकीकत भी जानी। गृह मंत्री ने विकासय यात्रा के दौरान उक्त ग्रामों में विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार अभियान के तहत् सभी भूमिहीन परिवारों को एक लाख की लागत के 600 वर्ग फीट के आवासीय भू-खण्ड़ उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो कच्चे मकानों एवं झोपड़ियों में निवास कर रहे है उन परिवारों को दो वर्ष के अंदर पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। कच्चे आवास में रहने वाले परिवारों को पक्के आवास से वंचित नहीं रहेगा। इस दौरान उन्होंने विकास यात्रा के माध्यम से भूमिहीनों को भू-खण्ड़ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् आवास निर्माण हेतु एक लाख 20 हजार की राशि भी हितग्राहियों को प्रदाय की। 

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् कुम्हेड़ी में 86 बालिकाओं को मिली 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की राशि 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान आज ग्राम कुम्हेड़ी में ग्रामीणों की मांग पर ट्रांसफार्मर बदलने, अटल ज्योति योजना में गांव को शामिल करने और नलजल योजना शुरू करने के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कुम्हेड़ी में किसान सम्मान निधि योजना के तहत् 309 किसानों को 31 लाख की राशि प्रदाय की गई है। प्रसूती सहायता योजना के तहत् 7 महिलाओं को 74 हजार 200 रूपये की राशि मातृत्व वंदना योजना के तहत् 69 महिलाओं को 30 लाख की राशि और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् 86 बालिकाओं को 1 करोड़ 22 लाख 98 हजार की राशि प्रदाय कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने इस दौरन 30 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगत दी। 

अगले शिक्षा सत्र से माध्यमिक विद्यालय शुरू होगा 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम महुआ में एम माह के अंदर बोरिंग और बाउण्ड्रीवाॅली बनाने के निर्देश देते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत् कृषकों के खातें में 47 लाख की सहायता राशि प्रदाय किया चुकी है। मातृत्व वंदना योजनाओं के तहत् 50 महिलाओं को 2 लाख 50 हजार की राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् 89 बालिकाओं को 1 करोड़ 27 लाख की राशि, जननी सुरक्षा योजन के तहत् 10 महिलाओं को 14 हजार की राशि, प्रसूती सहायता योजना में 5 महिलाओं को 53 हजार की राशि प्रदाय की जा चुकी है। गृह मंत्री ने इस दौरान कहा कि अगले शिक्षा सत्र से प्राथमिक विद्यालय का माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने 11 लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रत्येक को 12 हजार रूप्ये की सहायता राशि प्रदाय की। गांव के स्व-सहायता समूह को 6 लाख 73 हजार रूपये की राशि दी गई है। 

नललजल योजना शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम केवलारी में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् 42 बालिकाआंे को 60 लाख से अधिक की राशि उनके खातों में जमा कराई गई है। उन्होंने कहा कि विवाह होने पर उन्हें 1 लाख 43 हजार की राशि प्रदाय की जायेगी। अब बालिका माता-पिता के लिए वरदान वन गई है। माता-पिता को अब बेटी की शादी की चिन्ता नहीं करनी है अब उनकी बच्चियों की शादी राज्य सरकार करायेगी। प्रसूती सहायता के तहत् 1 लाख 20 हजार की राशि कृषक सम्मान निधि योजन के तहत् 199 कृषको को 10 हजार के मान से 19 लाख 90 हजार की राशि प्रतिवर्ष प्रदाय की जा रही है। उन्होंने गांव के अंदर टंकी निर्माण करने। स्व-सहायता समूह को 2 लाख 10 हजार की सहायता रशि प्रदाय की गई। इस दौरान उन्होंने 5 भूमिहीनों को आवासीय भूखण्ड़ के पट्टे और आवासीय परिवारों को पक्के आवास निर्माण हेतु प्रत्येक को 1 लाख 20 हजार की राशि प्रदाय की। 

ग्राम झड़िया में 7 भूमिहीन परिवारों को मिले आवासीय पट्टे 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम झड़िया में जननी सुरक्षा योजना के तहत् 18 महिलाआंे को 25 हजार 200 रूपये की राशि, प्रसूती सहायता योजना में 42 हजार 400 रूपये की राशि, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में 50 महिलाओं को 2 लाख 50 हजार की राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् 72 बालिकाओं के खाते में 1 करोड़ 2 लाख की सहायता राशि जमा कराई गई। इसके साथ ही गांव के स्व-सहायता समूह को 5 लाख 23 हजार की सहायता राशि प्रदाय की गई। गांव के 7 लोगो को आवासीय पट्टे  और 10 लोगों को आवास निर्माण हेतु प्रत्येक को 1 लाख 20 हजार की राशि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण हेतु 6 हितग्राहियों प्रत्येक को 12 हजार रूपये की राशि प्रदाय की। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण हेतु 24 लोगों को दी सहायता 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम रेड़ा में प्रसूती योजना के तहत् 9 महिालाओं को 91 हजार की राशि, मातृत्व वंदना योजना में 51 महिलाआंे को 2 लाख 55 हजार की राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना में 102 बालिकाओं को 1 करोड़ 45 लाख 46 हजार की राशि खातों में जमा कराई गई। 14 लोगों को भू-अधिकार के तहत् आवासीय पट्टे प्रदाय किये। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तत् 24 लोगों को प्रत्येक को 1 लाख 20 हजार की सहायता राशि, 15 लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रत्येक को 12 हजार की राशि, महादेव मंदिर के पास हैण्ड़पंप खनन करने के भी निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि योजना के तहत् 335 किसानों के खाते में 33 लाख 50 हजार रूपये की राशि जमा कराई है। 

इस अवसर पर भाजला जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत दांगी, श्री श्रीराम नन्ना, डाॅ. रामजी खरे, श्री जीतू कमरिया, श्री अतुल भूरे चैधरी, श्री मान सिंह प्रजापति, श्री वीर सिंह यादव, श्री सतीश यादव, श्री विनय यादव, श्री गिन्नी राजा परमार, श्री पुष्पेन्द्र रावत सहित एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज विकास यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे 

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 15 फरवरी 2023 को जिले के प्रवास पर रहते हुए विकास यात्रा के तहत् आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।      

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 15 फरवरी 2023 को प्रातः 8.30 बजे डबरा से ग्राम भिटी के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे ग्राम भिटी पहुंचेगे और आयोजित सभा में सम्मिलित होंगे। प्रातः 10 बजे आप ग्राम रावरी में, प्रातः 11 बजे आप ग्राम डंगरा में, दोपहर 12.30 बजे ग्राम डंगराकुआ में, दोपहर 1 बजे ग्राम हिनौतिया में, दोपहर 1.30 बजे ग्राम भिल्ला में आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होंगे। सायं 7 बजे आप वार्ड नम्बर 5, 14, 19 बिहारी जी मंदिर के पीछे दतिया में विकास यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।   

216 ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा, जिले के 29 ग्रामों मंे आज 

दतिया / राज्य शासन की मंशा के अनुरूप में प्रदेश में रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा अभी तक जिले 183  गांव में पहुंच चुकी है। 15 फरवरी 2023 को जिले के 29 ग्रामों में आज विकास यात्रा पहुंचेगी। विकास यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। वहीं नागरिकों में विकास यात्रा के प्रति काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।  

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को जिले के दतिया विधानसभा के भिटी, रावरी, डंगरा, डंगराकुआं, हिनौतिया और भिल्ला में यात्रा पहुंचेगी। भाण्ड़ेर विधानसभा के ग्राम तिगराकलाॅ, खिरियारियासत, चंन्द्रोल, वरचैली, केवलारी, शुक्लहारी, देवरा, धरमपुरा, सिमथरा, सोफ्ता, कुतौली, तिलेरा और रमपुरा में यात्रा पहुंचेगी। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंजौली, पचेराबुजुर्ग, वृशिंगपुरा, कुदारी, खैरोना, निमोना, कुदरा, वसीट, खेरीदेवता और परसोदागूजर में यात्रा पहुंचेगी। उक्त ग्रामों में संवाद एवं सम्पर्क शिविर भी आयोजित होंगे। 

गृह मंत्री ने 27.67 लाख की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण 

लिद्यौरा में आंगनबाड़ी भवन बनेगा 

दतिया  / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान 27.67 लाख की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें ग्राम ग्राम केवलारी में 6.40 लाख की लागत से आरएमएस निर्माण जर्दाना कुशवाहा के खेत के पास, 1.82 लाख की लागत से नाला निर्माण दिनेश साहू के मकान से चन्दन गुर्जर के मकान तक, ग्राम कुम्हेड़ी में 3 लाख की लागत सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य नन्द किशोर सेन के मकान से सामुदायिक भवन की ओर, ग्राम झड़िया में 1.51 लाख की लागत से पंचायत भवन के अतिरिक्त कार्य एवं पेवर ब्लाॅक, 2.88 लाख कील गात से पेवर ब्लाॅक निर्माण आश्रम पर, ग्राम महुआ में 2.96 लाख की लागत से सीसी रोड़ एवं निर्माण कार्य राकेश झा के मकान से ठाकुरदास विश्वकर्मा के डेरा की ओर, ग्राम रेड़ा में 4.60 लाख की लागत से एसएलडब्लूएम नाली निर्माण कामता पटवा के मकान से पुलिया तक और ग्राम लिद्यौरा में 4.50 लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन लिद्यौरा का निर्माण कार्य शामिल

गृह मंत्री ने 39.76 लाख के इन विकास एवं निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन 

दतिया  / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान 39.76 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम  केवलरी में 20 लाख की लागत से सुदूर सड़क निर्माण राजू कुशवाहा के मकान से अमृत सरोवर तक, ग्राम कुम्हेड़ी में 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य लल्लू कुशवाहा के मकान से वीरन रजक के मकान की ओर, ग्राम झड़िया में 2.50 लाख की लागत से अम्बेड़कर पार्क में पेवर ब्लाॅक एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, ग्राम महुआ में 3 लाख की लागत से नाली निर्माण गोविन्द्र सिंह गुर्जर के मकान से ईजीएस शाला के रास्ते की पुलिया तक, ग्राम रेड़ा में 4.76 लाख की लागत से नाला निर्माण रामदास परिहार के मकान से पुलिया की ओर और ग्राम लिद्यौरा में 4.50 लाख की लागत से सीसी रोड़ नाली निर्माण मात मंदिर से आसवीर पाल के मकान की ओर शामिल है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें