Recent Posts

सिटी कोतवाली टीआई अमित भदोरिया के प्रयासो से दो मोबाइल चोरों को पकड़कर किया न्यायालय मैं पेश

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

शिवपुरी मनोज रावत निवासी लालगढ़ तहसील जिला शिवपुरी ने सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की में प्ले ग्राउंड से रनिंग कर अपने घर के लिए अकेला पैदल जा रहा था

 जैसे ही मैं 26 नंबर कोठी के पास रोड से गुजर रहा था तभी पीछे से एक नीले रंग की पल्सर जिस पर दो लड़के बैठे थे उन्होंने मेरे हाथ से ओप्पो कंपनी का मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया और दोनों लड़के अपनी मोटरसाइकिल लेकर रातोर रोड तरफ भागे मैंने उनका थोड़ी दूर तक पीछा किया

लेकिन वे भाग गए उनका मोटरसाइकिल नंबर नहीं देख पाया लेकिन दोनों लड़कों की शक्ल देख ली थी फिर मैंने घर जाकर अपनी बुआ के लड़के संजय रावत व पड़ोसी मनीष ओझा को पूरी बात बताई रिपोर्ट दर्ज कराई इस पूरे मामले को शिवपुरी एसएसपी राजेश सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी अजय भार्गव ने मामले को संज्ञान में लिया और सिटी कोतवाली टी आई अमित भदोरिया को मोबाइल लूट के आरोपी को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों की खोज करना चालू की और सफलता हाथ लगी दोनों युवक राहुल जाटव संजय जाटव को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा मोबाइल लूट के दोनों युवकों को पकड़ने में अहम भूमिका SI सुमित शर्मा ASI अमृतलाल प्रधान आरक्षक नरेश यादव आरक्षक भोला सिंह आरक्षक भूपेंद्र यादव की भूमिका रही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें