![]() |
ASHOK SHARMA PRABHARI |
शिवपुरी जिले के दिनारा के पास स्थित आरटीओ चैक पोस्ट वन के प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि पहले और अब के चैक पोस्ट में सरकार ने क्या बदलाव किए और अब कौन कौन-सी सुविधाओ के साथ वहान चैक किए जा रहे है शर्मा ने बताया कि अब सरकार के नियमो के अनुसार चैक पोस्ट पर तैनाथ सभी कर्मचारियो की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगाए गए है इसके अलावा अब सभी चालान ऑनलाइन काटे जा रहे है चालान काटने के बाद सम्बधित के रजिस्टेट मोबाईल नम्बर पर मेंसेज भी जाता है साथ ही जिस किसी भी ट्रक या वहान चालक के पास सभी दस्तावेज मौजूद होते है उन्हे चैक कर जाने दिया जाता है किसी भी वहान चालक को बैवजह परेशान नहीं किया जाता है जो पहले एक एक किलो मीटर तक लाइन लगी रहती अब ऐसा नही है सभी वहानो को तुरंत चैक कर निकाला जाता है चैक पोस्ट पर 24 घंटे हमारा स्टाप मौजूद रहता है साथ ही मै खुद हर समय चैक पोस्ट पर मौजूद रहता हूँ। पहले जिस तरीके से यह चैक पोस्ट बदनाम था अब अवैध वसूली जैसा कुछ भी नही है अब सरकार ने सारे काम ऑनलाइन कर दिए है नियमो के अनुसार वहान चैक कर ऑनलाइन चालान कटता है। पहले इसे सिकंद्ररा बैरियल के नाम से जाना जाता था अब इसे शिवपुरी परिवहन का चैक पोस्ट वन के नाम से जाना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें