Recent Posts

शिवपुरी आरटीओ चैक पोस्ट वन पर प्रभारी अशोक शर्मा ने किया बडा बदलाव अब कर्मचारियो की वर्दी पर बॉडी कैमरो के साथ ऑनलाइन चालान व मोबाईल पर मेसेंज की सुविधा

मंगलवार, 15 जुलाई 2025
शिवपुरी आरटीओ चैक पोस्ट वन पर प्रभारी अशोक शर्मा ने किया बडा बदलाव
अब कर्मचारियो की वर्दी पर बॉडी कैमरो के साथ ऑनलाइन चालान व मोबाईल पर मेसेंज की सुविधा 
ASHOK SHARMA PRABHARI
शिवपुरी। मोहन सिंह/मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिले एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा दो राज्यो से लगती है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के परिवहन विभाग ने दोनो राज्यो की सीमा पर अपने चैक पोस्ट बना रखे है यहां अन्य राज्यो की सीमा से आने वाले वहानो की चैकिंग की जाती है। परिवहन विभाग का पहला चैक पोस्ट दिनारा के पास है इधर उत्तर प्रदेश से सीमा लगती है वही दूसरा चैक पोस्ट खरई के पास है जिसकी सीमा राजस्थान से लगती है कुछ समय पहले परिवहन विभाग के इन दोनो चैक पोस्टो पर पदस्थ प्रभारियो पर बडे गंभीर आरोप लगते थे जैसे अवैध वसूल,ट्रक डाइवरो के साथ मारपीट व बैवजह बिना किसी कारण के पैसे लेने के आरोप लगते थे लेकिन इसके बाद मध्य प्रेदश के सभी चैक पोस्टो को सरकार ने बदं कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर से नय सिरे से सरकार ने प्रदेश के कई चैक पोस्टो को बदलाव कर चालू कर दिया है अब इन चैक पोस्टो पर कई बदलाव किए गए है। 
ASHOK SHARMA
अब बॉडी कैमरा,ऑनलाइन चालान की सुविधा के साथ मोबाईल पर मेसेंज 

शिवपुरी जिले के दिनारा के पास स्थित आरटीओ चैक पोस्ट वन के प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि पहले और अब के चैक पोस्ट में सरकार ने क्या बदलाव किए और अब कौन कौन-सी सुविधाओ के साथ वहान चैक किए जा रहे है शर्मा ने बताया कि अब सरकार के नियमो के अनुसार चैक पोस्ट पर तैनाथ सभी कर्मचारियो की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगाए गए है इसके अलावा अब सभी चालान ऑनलाइन काटे जा रहे है चालान काटने के बाद सम्बधित के रजिस्टेट मोबाईल नम्बर पर मेंसेज भी जाता है साथ ही जिस किसी भी ट्रक या वहान चालक के पास सभी दस्तावेज मौजूद होते है उन्हे चैक कर जाने दिया जाता है किसी भी वहान चालक को बैवजह परेशान नहीं किया जाता है जो पहले एक एक किलो मीटर तक लाइन लगी रहती अब ऐसा नही है सभी वहानो को तुरंत चैक कर निकाला जाता है चैक पोस्ट पर 24 घंटे हमारा स्टाप मौजूद रहता है साथ ही मै खुद हर समय चैक पोस्ट पर मौजूद रहता हूँ। पहले जिस तरीके से यह चैक पोस्ट बदनाम था अब अवैध वसूली जैसा कुछ भी नही है अब सरकार ने सारे काम ऑनलाइन कर दिए है नियमो के अनुसार वहान चैक कर ऑनलाइन चालान कटता है। पहले इसे सिकंद्ररा बैरियल के नाम से जाना जाता था अब इसे शिवपुरी परिवहन का चैक पोस्ट वन के नाम से जाना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें