Recent Posts

पूर्व मंडी अध्यक्ष की गुंडागर्दी व्यापारी को धार्मिक गाली गलौज व मारपीट कर किया दुकान से बेदखल

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

पूर्व मंडी अध्यक्ष की गुंडागर्दी व्यापारी को धार्मिक गाली गलौज व मारपीट कर किया दुकान से बेदखल

 
तरुण भुगडा इरशाद राइन

शिवपुरी। सिटी कोलतवाी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थोप सब्जी मंडी में सालो से व्यापार कर रहे एक व्यापारी ने अपने पार्टनर व्यापारी से मारपीट कर उसे दुकान से बेदखल कर दिया। पीडित ने बताया कि साथी व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करते हुए धार्मिक गंली गलौच कर झूठा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उसे दुकान से बहार कर दिया है। जिसकी ​शिकायत सिटी कोतवाली में भी दर्ज कराई कई है लेकिन पुलिस ने आदम चैक काट कर चलता ​कर दिया है। पीडित ने बताया ​है कि कोतवाली पुलिस साथी व्यापारी से मिली हुई है पुलिस इस मामले को कोर्ट में पेश नहीं कर रही है। उपचार का बहाना बना कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने कई बार मामले में पूछताश के लिए बुलाया लेकिन अभी तक पीडित व्यापारी को न्याय नहीं मिला है।

शिवपुरी शहर के कमलागंज ए.बी. रोड पर रहने वाले तरूण भुगडा पुत्र स्व.जोगराज भुगडा ने बताया कि सालों से मेरे पिता स्व.जोगराज भुगडा और मुन्ना राईन पुत्र रमजान खांन सब्जी मंडी शिवपुरी मानस भवन में पार्टनरी से मुन्ना जोगराज आलू एण्ड कम्पनी, के नाम से थोप की दुकान संचालित करते आ रहे थे। लेकिन दिनांक 27.9.2023 को मुन्ना राईन पुत्र रमजान खांन एवं इसका लडका इरशाद राईन पूर्व मंडी अध्यक्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी द्वारा अवैध रूप से पूरी दुकान पर कब्जा कर मारपीट कर जाति सूचक गाली व धार्मिक गाली देकर दुकान से मुझे वेदखल कर दिया है। जब इस मामले की शिकायत मंडी के लोगो से की तो सभी मुस्लिम लोगो ने उसका ही साथ दिया। उसने सभी अपने धर्म के लोग अपने साथ कर लिये। जब उससे पार्टनरी में दुकान में व्यापार करने की बोला तो वह धार्मिक गंली गलौच करने लगा।

पीडित ने बताया कि इस मामले की शिकायत सिटी कोलवाली में की गई लकिन उन्होंने आवेदन लेकर चलता कर दिया इसके बाद मेरे ध्दारा मामले की शिकायत कलेक्टर व एसपी शिवपुरी के समक्ष भी कई वार की गई। सीएम हेल्पलाईन पर भी दर्ज कराई गई लेकिन कोतवाली पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर शिकायत को कटवा दिया। पिडित ने बताया कि साथी व्यापारी ने पुलिस से सांठ गांठ कर ली है। इस लिए साथी व्यापारी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। अब कोतवाली में नये टीआई रोहित दुवे और एसपी भी बदल गये हैं लेकिन मामले की सुनवाई नहीं हुई हैं। 

दुकान से बेदखल करने का यह लगा रहा साथी व्यापारी पर झूठा आरोप

तरुण भुगउा ने बताया कि पिता के गुजरने के बाद भी करीब 15 सालो से हम दोनो साथी में ही व्यापार करते थे। लेकिन मुन्ना राईन पुत्र रमजान खांन ने 27.9.2023 को मारपीट करते हुए यह आरोप लगाया कि दुकान में किसानो की सब्जी पर किसानो से 5 प्रतिशत का चार्ज लेते है उसका 50 साल का करीब 41 लाख रुपए हो रहा है। उसे मुझे दे दे इसके बाद ही दुकान में व्यापार करने दुगां। वही तरुण का कहना है कि किसानो की सब्जी पर लेने वाले रुपए प्रति माह दोनो में बरा बर कर लिया जाता था। अगर मैने इससे पैसे लिया है तो इसके पास कोई सबूत होगा, इसके ध्दारा मेरे उपर झूठे आरोप लगाए जा रहे है।

बजरंग दल व नेताओं से भी की शिकायत

पीडित ने बताया कि इस मामले को लेकर वयक्ति तौर पर बजरंग दल व सिंधिया के पीए से भी मुलाकात हुई उन्होनेे कोतवाली पुलिस को मामाले में कार्यवाही करने के लिए कहा था। लेकिन उस समय पुलिस ने आश्वासन दे दिया था कि आपको अपनी दुकान में हिस्सेदारी दिलाएगें। लेकिन खास बात यह है कि पुलिस ने मामले में आदम चैक की कार्यवाही कर चलता कर दिया है। जबकि पीडित के साथ धार्मिक गांली गचौच व मारपीट की गई थी। वही पीडित को आज दिनांक तक दुकान में उसकी हिस्सेदार नहीं दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें