Recent Posts

रेप पीड़ित नाबालिग छात्रा का व्‍यान, पुलिस ने न एफआईआर लिखी न मेडिकल चेकअप कराया

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

शिवपुरी सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) कार्यालय में कक्षा 11 की छात्रा सुमन (परिवर्तित नाम) ने अपने साथ दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी ही भाभी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष डॉ. सुषमा पांडे ने इस मामले में एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और महिला बाल विकास अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। छात्रा का कहना है कि उसकी भाभी जबरन उसे अपने साथ ग्वालियर ले गई और वहां कमरे में बंद कर प्रेमी से दुष्कर्म करवाया। छात्रा ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे घर भेज दिया।

मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ है। मेरी उम्र 16 साल है। मोबाइल पर बात करने को लेकर भाभी करिश्मा (परिवर्तित नाम) ने मुझे डराया कि में किसी लड़के से बात करती हूं। भाभी यह बात भाई को न बता देइस डर से भाभी (उम्र 30 साल) के कहने पर मैं घर पर बिना बताए 28 मार्च को शिवपुरी से ग्वालियर चली गई। रास्ते में भाभी ने कॉल कर अपने प्रेमी को ग्वालियर बुला लिया। ग्वालियर में दोस्त के कमरे पर भाभी के सामने ही अंदर वाले कमरे में भाभी के प्रेमी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। भाभी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। उन्होंने एक बच्चे की प्लानिंग भी कर रखी थी। चूंकि भाभी नसबंदी ऑपरेशन करा चुकी हैंइस वजह से वह मेरा उपयोग कर रही हैं। मुझ पर जबरन प्रेमी से

शादी करने का दबाव बना ही हैं। इसके बाद उनकी प्लानिंग मुझे बेचने की थी। 29 मार्च को भाभी मुझे ट्रेन से दिल्ली ले जाने लगी। रास्ते में मौका पाकर ट्रेन में बैठे एक अंकल को मैंने सब बता दिया। उन्होंने जीआरपी को सूचना दी और मुरैना में पुलिस ने हमें उतार लिया। यहां से रात को शिवपुरी में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली और पुलिस वाले हमें 29-30 मार्च की रात तकरीबन 1:30 बजे वापस शिवपुरी ले आए। यहां हमने बयान में पूरी घटना बताईलेकिन पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न मेरा मेडिकल चेकअप कराया। भाभी बार-बार मुझे चुप रहने को बोल रही थी। भाभी के साथ मुझे पुलिस ने घर भेज दिया। - जैसा कि नाबालिग ने सीडब्ल्यूसी को बताया।

आपने कहा

छात्रा के आरोप गंभीरएसपी को दी है रिपोर्ट

कोई महिला हो या नाबालिगयदि वह दुष्कर्म का आरोप लगा रही है तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी भी चाहिए दूसरी बात जब नाबालिग छात्रा है तो उसे सीडब्ल्यूसी के पास प्रस्तुत करना थाउसे घर भेजने की क्या जरूरत थी। नाबालिग छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैंहमने एसपी सर को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।

डॉ सुषमा पांडेयअध्यक्ष सीडब्ल्यूसी

आपने कहा

हमारे पास जब छात्रा आई श्री तो जांच अधिकारी को ऐसा कुछ भी नहीं बताया कि दुष्कर्म हुआ है। हमारे पास तो छात्रा के बयानों का वीडियो भी है। यदि सीडब्ल्यूसी के सामने बयान दिए हैं तो हम कल पुनः उन्हें बुलाकर बयान लेंगे और कार्रवाई करेंगे।

रोहित दुबेथाना प्रभारीकोतवाली


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें