ग्वालियर से शिवपुरी टैक्स चोरी की चेकिंग करने आए अधिकारियों पर हमला,मंडी के एएसआई को कुर्सियों से मारा, साथियों ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ किया मामला दर्ज
शिवपुरी में ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर 4-5 लोगों ने हमला कर दिया। अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक एएसआई को हमलावरों ने पकड़ लिया। उसे लात-घूंसे मारे। एक हमलावर उसे जमीन पर पटककर ऊपर चढ़ गया। 4 लोगों ने कुर्सियों से इतना मारा कि कुर्सियां टूट गईं। एएसआई के साथी छिपकर उसे पिटता हुआ देखते रहे। एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, शुक्रवार रात को ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मूंगफली दाने से भरे ट्रक को रोका। ट्रक शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी काले कलर की थार में सवार होकर कुछ लोग आए। उन्होंने कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम के सदस्य बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा को हमलावरों ने पीट दिया। थार सवार लोग मारपीट के बाद ट्रक को अपने साथ ले गए। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा को सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। वे शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।पुलिस के पहुंचने से पहले भागे बदमाशमौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादौन पहुंच गए। एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने मारपीट की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कीमामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया, जिस थार से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें