Recent Posts

आरक्षक को ट्रक डायवर से बसूली करते देख अधिकारियो ने, किया लाइन अटेच

शनिवार, 28 सितंबर 2024

 आरक्षक को ट्रक डायवर से बसूली करते देख अधिकारियो ने, किया लाइन अटेच

शिवपुरी। पोहरी थाना अंतर्गत एक आरक्षक द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुत प्रसारित हो रहा है। उक्त वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आते ही आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज एक ट्रक कोटा से ग्वालियर जा रहा था। यह ट्रक पोहरी थाने के सामने से गुजरते हुए तहसील के पास पहुंचा तभी पीछे से एक कार में सवार होकर आरक्षक सूरज टैगोर आया और ट्रक के आगे कार अड़ाकर उसके दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद आरक्षक ने ट्रक चालक से 500 रुपये की मांग की और बाद में 300 रुपये लेकर निकल गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर ली। आरक्षक की कार के जाने के बाद जब लोगों ने ट्रक चालक से बात की तो उसका कहना था कि उसकी गाड़ी के सभी कागज पूरे हैं और वाहन अंडर लोड है। इसके बावजूद आरक्षक ने अवैध रूप से पैसे लिए हैं।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान के कल एक वीडियो मेरे कल एक वीडियो आया था, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक चालक से वसूली की जा रही थी। उक्त वीडियो की पड़ताल कर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया, जिसके बाद आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।
सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी पोहरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें