Recent Posts

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 49 में निकली विकास यात्रा

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

 



दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 49 में निकली विकास यात्रा

ग्वालियर / विकास यात्रा के दौरान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 49 में रविवार को मुड़कटओ माता मंदिर से प्रारंभ हुई जहां नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रश्मि सतीश बोहरे, पार्षद श्री अनिल सांखला ने वार्ड की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा क्षेत्र के विकास के लिए स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की।

          इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्रीमती नीलिमा शिन्दे, श्री विवेक जोशी, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सतीश बोहरे, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री सतीश साहू सहित सम्मानित वरिष्ठ नेता गण मातृशक्ति, कार्यकर्ता कार्यकर्ता गण एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

        दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा वार्ड क्र. वार्ड क्र. 49 - मुड़करो की माता से प्रारंभ होकर बंजारे साहब का नाला, हरिअन्ना की पाएगा महावीर चौक, तारागंज पुल, तारागंज मेन रोड़ से समाधिया कॉलोनी गेट जाटव गली, हनुमान बांध रोड़, पंचमुखी हनुमान मंदिर, समाधिया कॉलोनी सी ब्लॉक, बी ब्लॉक, ए-ब्लॉक समाधिया कॉलोनी गेट पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान शासकीय विद्यालय नयापुरा का निरीक्षण कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। यात्रा के समापन अवसर पर विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन के साथ लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित देवी स्वरूप कन्याओं, आयुष्मान भारत कार्ड, मजदूरी कार्ड, राशन पर्ची सहित अन्य शासन की योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया।

यात्रा के दौरान नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चैहान, सीसीओ श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

20 फरवरी को विकास यात्रा वार्ड क्र. 50 रायसिंह का बाग से प्रारंभ होकर रायसिंह का वाग, रथ खाना चितेराओली, लड्डू वाली गली, दर्जी ओली, लाला का बाजार माधवगंज चौराहे तक संचालित की जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें