Recent Posts

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

 



नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

गुना /गुना जिले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवासतव के निर्देशानुसार एवं श्री नरेश कुमार चौबे उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के निर्देशन में तथा श्री जगन्‍नाथ किराडे जिला आबकारी अधिकारी गुना के मार्गदर्शन में दिनांक 16 फरवरी 2023 को वृत्त गुना-1, राघोगढ़ एवं चांचोड़ा प्रभारी श्री नितेश पवार आबकारी उपनिरीक्षक, श्री गौरव जैन आबकारी उपनिरीक्षक एवं श्री राधाकिशन आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा तीन्स्याई, सेवन्या, पगड़ीघटा, चौपना, भानपुर एवं जोगीपुरा में आबकारी बल के साथ दबिश दी गयी। उक्त दबिश में कुल 57 लीटर अवैध हाथ भटटी मदिरा एवं 50 पाव राजस्थान निर्मित रॉयल रम अंग्रेजी मदिरा एवं देशी प्लेन मदिरा के 42 पाव तथा 700 कि.ग्रा. गुड़ महुआ लाहन जप्त किया गया। उक्त जप्त मदिरा एवं लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 51000 /- रुपये होती है। उक्त कार्यवाही में म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)AAA, 34(1)F एवं 49(AA) के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही सतत जारी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें