शराब की 10 पेटी के साथ आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस ने अंदोरा गांव की नहर किनारे से एक बाइक सवार के पास से देशी शराब की 5 पेटियों को ले जाते हुए पकड़ा है
पूछताछ में उसने अपना नाम रामू उर्फ पुत्र हनुमंत सिंह रावत (43) निवासी अंदोरा का होना बताया था। पुलिस ने शराब की जानकारी के लिए सख्ती से पूछताछ की थी। जहां आरोपी के खेत से 5 देशी शराब की पेटियों को बरामद कर लिया था।
पुलिस ने 10 देशी शराब की पेटी, बाइक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी पर 7 मामले पहले से ही दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें