अपने झूठे अपहरण की साजिश रचकर 30 लाख की मांग करने वाली शिवपुरी की काव्या को इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसकी सहेली के घर से किया बरामद
![]() |
| यह फोटो भेजे काव्या ने अपने 30 लाख की मांगी पिरोती |
शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली काव्या धाकड़ बीते 18 मार्च को अपने दोस्त के साथ राजस्थान के कोटा से गायब लापता हो गई थी। राजस्थान कोटा पुलिस और इंदौर पुलिस के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम लापता छात्रा को खोजने में लगे हुए थे लेकिन आज इंदौर क्राइम ब्रांच को इस मामले में सफला मिली है। और उन्होने काव्या को उसकी सहेली के रुम से बरामद कर लिया हैं आपको बता दे की इस मामले में पुलिस ने काव्या का पता बताने पर 20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।
आपको बता दे की छात्रा को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने देवगुराड़िया (खुड़ैल) के आगे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के पास उसकी सहेली के रूम से बरामद किया है। सहेली इसी कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली काव्या धाकड़ बीते 18 मार्च को अपने दोस्त के साथ लापता हुई थी। उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी। काव्या ने अपने पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज कर फोटो भिजवाया था, जिसमें वह रस्सी से बंधी नजर आ रही थी। उसकी आखिरी लोकेशन इंदौर में भोलाराम उस्ताद मार्ग पर मिली थी।
इंदौर में 20 मार्च को छात्रा और उसके दोस्त का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था। यहां से दोनों अमृतसर के लिए निकले थे। 2 दिन पहले दोनों फिर इंदौर पहुंचे। देवगुराड़िया के पास शिवाजी नगर में छात्रा ने सहेली की मदद से किराए से कमरा ले लिया था।
पिता ने कहा था- बेटी मिलने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा
कुछ दिन पहले इंदौर पहुंचे काव्या के पिता का कहना था कि अभी बेटी का पता नहीं चला है। पुलिस जो कहानी बता रही है, उस पर तब तक यकीन नहीं कर सकते, जब तक बेटी नहीं मिल जाए। अब हम भी इंदौर में उसे खोजने आए हैं। पुलिस अपहरण फर्जी बता रही है। हो सकता है कि बेटी की गलती न हो।
30 लाख रुपये की मांगी की थी मांग
आपको बता दे की जब 18 मार्च को जब काव्या धाकड के पिता रघुवीर धाकड के मोबाईल फोन पर काव्या की रस्सी से बंधी हुई तस्वीर भेजी थी उस समय 30 लाख रुपये की मांग की गई थी साथ में एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था जिसमें पैसे भेजने के लिए कहा गया था।
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें