कवियत्री एवं गायक कलाकारों ने होली मिलन समारोह में वांधा शमां
शिवपुरी सुंदर तस्वीर एवं सुनहरी यादॉ को अपने कैमरे मैं कैद करने वाले कलाकार होते है जिनके हाथ से खींची हुई एक लाजवाब तस्वीर हजार शब्दो को बयां कर देती हैं, वही तस्वीर अखबारों की सुर्खियां बन जाती है ऐसे कलाकारों का होली मिलन समारोह फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा त्रिवेणी गार्डन में आयोजित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर ब्रज दुबे एवं प्रमोद श्रीवास्तव ने माता रानी राजेश्वरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया
इसके पश्चात मंचासीन अतिथि ब्रज दुबे प्रमोद श्रीवास्तव एवं कवियत्री अंजली गुप्ता गायक कलाकार जहांगीर खान ,मुकेश आचार्य का माल्यार्पण कर फोटोग्राफर एसोसिएशन समिति एवं काफी संख्या में पधारे हुए फोटोग्राफर साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर बृज दुबे ने कहा कि
होली मिलन मिलने मिलाने का त्यौहार है और गिले शिकवे भूलाने का इस इस तरह के आयोजन फोटोग्राफर साथियों के लिए जरूर होते रहना चाहिए जिससे एक दूसरे का प्रेम भाव बढ़ता रहे और हम एक दूसरे की
मदद कर सकें इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि तस्वीर में रंग भरने वाले फोटोग्राफर कलाकारों के जीवन में भी रंग भरे होने चाहिए इस अवसर पर फूलों की होली सभी साथियों ने जमकर नृत्य के साथ खेली होली मिलन समारोह में
टीवी शो पर काव्य पाठ दे चुकी कवियत्री श्रीमती अंजली गुप्ता ने होली मिलन पर शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर सभी श्रोतागणो ने जमकर तालियां बजाई | वही रंग बरसे भीगे चुनरिया पर ,,,,,, मुकेश आचार्य,,,,,,, होली के रंग मिल जाते हैं,,,,,,,,, पर जहांगीर खान कलाकारो ने सुंदर गीतों की कई प्रस्तुतियां दी | इस अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र नामदेव उपाध्यक्ष फारुख खान, सचिव ओम बंसल कोषाध्यक्ष मनीष जैन, सह सचिव मदन कुशवाह , प्रचार सचिव राजीव राठौर ( गोल्डी ) कार्यकारिणी सदस्य सुनील भास्कर सहित काफी संख्या में शहर एवं ब्लॉकों से पधारे फोटोग्राफर साथियो ने भाग लिया | कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया एवं सभी फोटोग्राफरों का आभार व्यक्त सचिव ओम बंसल ने किया |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें