Recent Posts

अभी तक नहीं मिली काव्या, उधर बैराड़ में दूसरी लडकी ने की घर से भाग कर शादी

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

अभी तक नहीं मिली काव्या, उधर बैराड़ में दूसरी लडकी ने की घर से भाग कर शादी

दूसरी ने की घर से भाग कर शादी

शिवपुरी जिले के बैराड कस्बे में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक युवती ने घर से भाग कर अन्य समाज के लडके के साथ में शादी रचा ली है इस शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इधर पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर बिना किसी के नाम पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है

जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के गांव देवरी की रहने वाली यवुती बैराड में रहती थी और कुछ दिन पहले युवती अचानक घर से भाग गई और उसने अन्य किसी समाज के लडके के साथ शादी रचा ली जिसके फोटो और वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहे है इस मामले की जब पडताल की गई तो सामने आया कि बैराड निवासी भरत रजक ने एक शिकायती आवेदन ग्वालियर आईजी को दिया है जबकि दूसरा आवेदन भरत रजक की मां नारायणी ने शिवपुरी एसपी को दिया है इन दोनो आवेदनो में भरत और उसकी मां ने पुलिस पर प्रताडना के आरोप लगाए है जबकि थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया है कि भरत रजक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था इसके बाद उन्‍होने बताया है कि लडकी बालिग है और उसके पिता ने लडकी के अपहरण की बात भी कही है पुलिस थाने पर लडकी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है इस पूरे मामले में सामने आया है कि पुलिस का शक भरत के लडके पर है जबकी पुलिस ने बिना किसी के नाम के रिपोर्ट दर्ज की है इस मामले में युवती ने अपनी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले है जिसमे युवती ने बताया है कि उसने अपनी मर्जी से घर से भाग कर शादी की है पुलिस का कहना है कि जब तक लडकी और लडके के व्‍यान नहीं होगे उस समय तक मामले से परदा नहीं उठेगा पुलिस घर से भागी युवती और भरत रजक के लडके की तलाश कर रही है

अभी तक नहीं मिली स्कूल संचालक की बेटी

बैराड़ में स्कूल चलाने वाले रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है इस मामले में रघुवीर धाकड़ ने पहले पोहरी पुलिस से संपर्क सादा इसके बाद लडकी के पिता कोटा पहुंचे और कोटा के बाद इंदौर भी पहुंचे लेकिन अभी तक कई दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चल सका है यह दोनो ही मामले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है

आपने कहा

फोटो सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी पोहरी

काव्या धाकड़ मामले में कोटा और जयपुर पुलिस ने जो मदद मांगी थी हमने कर दी थी लेकिन काव्‍या अभी तक पुलिस की हाथ नहीं लगी है दूसरा मामला बैराड का है उस मामले में गुमशुदगी दर्ज है इसके साथ ही लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से ग्‍वालियर आर्य मंदिर में शादी भी कर ली है जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले है लडकी को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है लडकी के व्‍यान के बाद लड़की जहां जाना चाहे वहां जा सकती है

सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी पोहरी

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें