इंदौर में मिली स्कूल संचालक की बेटी काव्या, पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई कोटा पुलिस
![]() |
| काव्या धाकड़ |
शिवपुरी बैराड़ के स्कूल संचालक की बेटी काव्या धाकड़ मंगलवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को इंदौर में सहेली के रूम पर देवगुराड़िया (खुड़ैल) के आगे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के पास से मिली है काव्या की सहेली इसी कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही है। काव्या उसके दोस्त हर्षित के साथ में मिली है
ज्ञात रहे कि स्कूल संचालक रघुवीर धाकड के मोबाईल पर बीती 18 मार्च को बेटी काव्या के अपहरण की तस्वीर आई थी इसके साथ ही उनके मोबाईल नंबर पर 30 लाख रुपये की फिरौती के मेसेज की आए थे इतना ही नहीं फिरौती के ऐवज में यह भी लिखकर भेजा गया था कि अगर 30 लाख रुपये की फिरौती चुकता नहीं की गई तो आपकी बेटी का सिर कटी हुई लाश आपको मिलेगी इसके बाद बेटी के पिता रघुवीर धाकड ने तत्काल ही पूरे मामले से पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को अवगत कराया इसके बाद मामला शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर के पास पहुंचा और शिवपुरी पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर तुरंत ही कोटा पुलिस से संपर्क साधा इसके बाद बेटी के पिता रघुवीर धाकड तत्काल ही कोटा पहुंचे और पुरे मामले से कोटा पुलिस को अवगत कराया पिता ने बताया कि बेटी काव्या कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी जब कोटा पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो मालुम चला की काव्या धाकड एडवीशन के समय कोटा आई थी और वह कुल दो दिन ही रुकी थी कोटा पुलिस ने दो दिन के भीतर ही मामले से पर्दा हटा दिया था पुलिस ने बताया कि काव्या धाकड का किसी भी कोचिंग सेटर में दाखला नहीं है साथ ही काव्या धाकड कोटा में रहकर किसी भी परीक्षा की तैयारी नहीं कर रही है इसके बाद काव्या धाकड का एक सीसीटीवी फुटेज जयपुर के बसस्टेण्ड से सामने आया और उसके बाद कोटा पुलिस जयपुर पुलिस इंदौर पुलिस को काव्या के बारे में कोई सुराग नहीं लगा इस मामले को कारीब 15 दिन का समय व्यातीत हो गया था इसके बाद बीते रोज मंगलवार को काव्या की लोकेसन इंदौर में मिली है
इंदौर क्राइम ब्रांच डीएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि काव्या धाकड अपने दोस्त के हर्षित के साथ मिली है हमने कोटा पुलिस को सूचना दे दी है इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि काव्या के पास पैसे नहीं थे इस कारण से वह कई दिनों तक गुरुद्वारे में रहे अब काव्या धाकड और उसके दोस्त को कोटा पुलिस बुधवार को पूछताछ के पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है
आपने कहा
काव्या धाकड़ मंगलवार देर रात इंदौर में मिल गई है शिवपुरी में काव्या धाकड से पूछताछ नहीं होगी कोटा में मामला पंजीबद्ध है कोटा पुलिस ही सारे मामले की पूछताछ करेगी और अधिक जानकारी कोटा पुलिस और काव्या के परिजन ही बता सकते है
अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें