Recent Posts

मतदान प्रक्रिया को आसान बनाएगा प्रश्नावली एप, पोलिंग पार्टियों की बढ़ेगी दक्षता

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

 मतदान प्रक्रिया को आसान बनाएगा प्रश्नावली एपपोलिंग पार्टियों की बढ़ेगी दक्षता


शिवपुरी। जिले में लोकसभा चुनाव मई को होने हैं और चुनाव की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। अप्रैल से अप्रैल तक विभिन्न विधानसभा मुख्यालयों पर मतदान दलों में शामिल करीब 8500 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है उससे पहले प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में एक नवाचार होने जा रहा हैजहां शासकीय हाईस्कूल नारही के प्राचार्य एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार चौरसिया ने एक अनोखा एप तैयार किया है जिसके द्वारा मतदान  दल में शामिल कर्मचारी पहली बार ऑनलाईन टेस्ट देंगे इतना ही नहीं इस एप में 75 ऐसे प्रश्नों का समावेश किया गया है जो चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को सरल और सटीक बनाने में स्थाई रूप से नोट्स का कार्य भी करेंगे। प्रदेशभर में इस तरह के ऐप से प्रशिक्षण टेस्ट और जानकारी उपलब्ध कराने का यह नवाचार सिर्फ शिवपुरी में किया जा रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
बॉक्स
तत्काल परिणामगलती पर सही उत्तर भी बताएगा ऐप
इस ऐप को तैयार करने वाले प्राचार्य चौरसिया ने बताया कि अप्रैल से दो पालियों में होने वाले प्रशिक्षण के दौरान आखिरी के आधे घंटे में प्रशिक्षणार्थियों के मोबाइल पर एप की लिंक भेजी जाएगी और प्रविष्टि करते ही 75 प्रश्नों की प्रश्नावली स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें पूरी मतदान प्रक्रिया से संबंधित सवाल शामिल किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होंगे जिनमें से प्रशिक्षणार्थी एक जवाब को चुनेगा और अंत में सबमिट करते ही परिणाम मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा कि उसे 75 में से कितने अंक मिले। इतना ही नहीं सभी प्रशिक्षार्थियों में वह परिणाम के आधार पर किस स्थान पर रहा और मेरिट में आया है या नहीं यह भी दिख जाएगा। खास बात यह है कि इस दौरान प्रशिक्षणार्थी यह भी देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रश्र का जवाब गलत दिया तथा सही जवाब क्या था। प्रशिक्षण के बाद भी मतदानकर्मी इस एप से अपने गलत उत्तरों को सुधारने के लिए कभी भी पुन: प्रश्नावली हल कर सकेंगेलेकिन प्रश्नों व उत्तरों का क्रम बदल जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि मतदान कर्मी ईव्हीएममौक पोलचुनाव संबंधी प्रपत्र सहित अन्य नियम निर्देशों को भली भांति समझ लेगा।

सर्वश्रेष्ठ तीन को मिलेगा पुरस्कार
अप्रैल से शुरू होने वाले प्रथम चरण के प्रशिक्षण में क्यूआर स्कैनर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी तैयार होगा। साथ ही पहली बार हो रहे ऑनलाईन टेस्ट की पूरी जानकारी कंट्रोल सिस्टम पर रहेगी। परिणाम के साथ-साथ मैरिट सूची भी जारी होगी जिसमें सबसे ज्यादा अंक लाने वाले प्रथम तीन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशासन पुरस्कृत भी करेगा।


कहांकितने कर्मचारी लेंगे प्रशिक्षण?
बुधवार से अप्रैल तक शिवपुरी की पाँचों विधानसभा मुख्यालय पर सुबह 10 से बजे व दोपहर से बजे की पाली में हजार 433 प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे जिनमें शिवपुरी में उमावि क्रमांक व में कुल 2162, करैरा के उत्कृष्ट उमावि में 1645 पोहरी के लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय में 984, पिछोर के उत्कृष्ट उमावि में 2097 व कोलारस के सीएम राइज में 1545 मतदान कर्मी अगले चार दिन में प्रशिक्षण लेंगे।

इनका कहना है
शिवपुरी जिले में मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू होने जा रहा है। पहली बार हम एप के जरिए प्रशिक्षण उपरांत ऑनलाइन टेस्ट लेंगे जिसका परिणाम भी तत्काल मोबाइल पर ही मिलेगा। साथ ही मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी प्रश्नों के सही उत्तर भी मतदान कर्मी कभी भी इस लिंक के जरिये देख सकेंगे। इससे उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी और वे और अधिक दक्ष होंगे।
उमराव सिंह मरावीनोडल अधिकारी चुनाव प्रशिक्षण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें