Recent Posts

करेरा में हटाई गई चार आशा कार्यकर्ता पहुंची जनसुनवाई में, बी पी एम नवल सिंह पर लगाए 20₹ हजार रिश्वत लेने के आरोप

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

शिवपुरी के करेरा विकासखंड में पिछले 2 दिन पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने वर्ष 2019 में चयनित की गई आशा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 4 आशा कार्यकर्ताओं को पद से हटा दिया गया था

और चारा आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया था जिसके बाद आज हटाई गई चार आशा कार्यकर्ता जनसुनवाई में पहुंची थी आशा कार्यकर्ताओं का कहना था


 कि हमें पिछले 1 साल से वेतन नहीं मिला है जिसके लिए हमने पूर्व में कलेक्टर से शिकायत की थी और कलेक्टर साहब ने हमें आश्वासन दिया था,

 लेकिन अब सीएमएचओ ने हमें पद से हटा दिया है अगर हमारी नियम विरुद्ध पद पर नियुक्ति हुई है तो तत्कालीन बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा और तत्कालीन बीसीएम डॉ अवधेश गोराईया पर भी कार्यवाही कर उन्हे भी पद से हटाया जाए,

 वही चारो आशा कार्यकर्ताओं ने बी पी एम नवल चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे पद पर बने रहने के एवज में बीपीएम नवल सिंह चौहान ने ₹20000 रिश्वत कि माग की थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें