Recent Posts

अंकुर प्लांटेशन के तहत वायुदूत ऐप पर मुरैना जिला पंचायत ने अभियान चलाकर कुल 7890 पौधों का रोपण करवाया

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

 


अंकुर प्लांटेशन के तहत वायुदूत ऐप पर मुरैना जिला पंचायत ने अभियान चलाकर कुल 7890 पौधों का रोपण करवाया

मुरैना / आज  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंकुर अभियान के दो वर्ष पूर्ण होने पर मप्र में समस्त जिलों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इसी के तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ श्री इच्छित गढ़पाले जी ने समस्त विभागीय अधिकारियों व जनपद तथा मनरेगा सहित आजीविका मिशन के समूहों कि दीदियों को पौधरोपण हेतु निगरानी कर उत्साहित किया जिसमे आपने स्वयं ग्राम पंचायत पिपरसेवा में सब इंजिनियर श्री त्यागी जी के साथ पौधरोपण किया। इसी के साथ समस्त ग्राम पंचायत  स्तर व विकास यात्राओं में प्रमुक रूप से जगतपुर, कोतवाल,नाका में  एस डी एम श्री एल के पांडे जी कि निगरानी में मुख्य अतिथियों  पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंषाना सहित पूर्व केबिनेट मंत्री श्री रुस्तम सिँह जी, श्री हमीर सिँह पटेल, श्रीमति गीता हर्षाना पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य श्री इतेंद्र सिँह सहित जिले से परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिँह तोमर व् परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री जय सिंह नरवरिया, एपिओ श्री रविंद्र सिंह तोमर, अमित राजपूत, श्री राजेश पटेल, सुश्री नीरज सहित समस्त सरपंच व् सचिव व रोजगार सहयक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें