Recent Posts

कलेक्टर श्री कुमार ने पौधरोपण कर वृक्षों की पूजा की

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

 


कलेक्टर श्री कुमार ने पौधरोपण कर वृक्षों की  पूजा की

दतिया, प्रदेश व्यापी पोधरोपण कार्यक्रम के तहत रविवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कलेक्टर निवास पर कटहल का पौधा रोपित कर प्राचीन वृक्षों की पूजा अर्चना भी की।

राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश सहित जिले में भी आज पौधरोपण के कार्यक्रम शुरू हुए ।साथ ही जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक संगठनों, जनसामान्य ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने  पौधरोपण कर प्राचीन वृक्षों के रूप में बरगद, पीपल नीम, गूलर आदि वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी पूजा अर्चना की और वृक्षों के जीवन में महत्व को बताया गया ।ओर पौधरोपण हेतु प्रेरित किया।

रोपित किए गए पौधों के छायाचित्र लेकर वायुदूत (अंकुर )ऐप पर अपलोड भी की जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021को पूरे प्रदेश में पौधरोपण हेतु अंकुर अभियान शुरू किया गया था ।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प  के आज 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें