विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में हुआ पौधरोपण
श्योपुर-विजयपुर में 89.44 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण
श्योपुर/श्योपुर जिले में विकास यात्रा के दौरान सभी ग्रामों में पौधरोपण किया गया, इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये, विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में सामुदायिक पौधरोपण कार्यक्रम आयेजित किये गये तथा लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण किया और पौधो की सुरक्षा, देखभाल अंकुर अभियान अंतर्गत किये जाने का संकल्प लिया गया। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के आयोजन दौरान 89.44 लाख के विकास, निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आज विकास यात्रा बेहडावद, कालूखेडली, बिचगावडी, बासोद, इन्द्रपुरा, पीपल्दा, लुहाड, मूंडला, करन्याखेडली, गलमान्या, पांडोली, पांडोला आदि ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान एसडीएम श्री मनोज गढवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री दौलतराम गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा जिला महामंत्री श्री गिरधारी बैरवा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायतो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
श्योपुर विधासनसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान 58.44 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, जिनमें ग्राम कालूखेडली में 7.31 लाख के नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया, कालूखेडली में 5.82 लाख के नाली निर्माण का लोकार्पण, बासोंद में 1.83 के सीसी रोड का लोकार्पण, बासोंद में 4.87 लाख लागत के पंचायत भवन की बाउन्ड्रीवॉल का लोकार्पण, बिचपुरी में 7.86 लाख की नाली निर्माण का लोकार्पण, इन्द्रपुरा में 5.82 लाख की पुलिया निर्माण का भूमिपूजन, इन्द्रपुरा में 2.53 लाख की नाली निर्माण का लोकार्पण, लुहाड में 6.22 लाख की नाली निर्माण का भूमिपूजन, लुहाड में 9.29 लाख के चैक डैम निर्माण का लोकार्पण, मूण्डला में 3.44 लाख के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण, गलमान्या में 3.44 के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया। ग्राम पांडोला में विकास़ यात्रा के दौरान 26 लाख रूपये लागत के निर्माण विकास़ कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण सम्पन हुआ।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान 05 लाख रूपये के कार्य का लोकार्पण संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत लाडपुरा में 05 लाख रूपये लागत के रपटा निर्माण का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के दौरान विजयपुर क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द सिंह जादौन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परीक्षित धाकड, एसडीएम श्री नीरज शर्मा आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पंचायतो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें