Recent Posts

कलेक्टर ने किया पौधरोपण

रविवार, 19 फ़रवरी 2023




कलेक्टर ने किया पौधरोपण

श्योपुर/आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के लिए गए संकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एंव अन्य अधिकारियों द्वारा वायपास रोड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास के परिसर पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसीईओ श्री गोविन्द सिंह राजावत, डीपीसी डॉ पीएस गोयल द्वारा भी पौध रोपण किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैंठक सम्पन्न

श्योपुर/सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैंठक का आयोजन किया गया, बैंठक में प्रधानमंत्री आवासों की पूर्णता लक्ष्य अनुरूप नही होने पर आवासों की पूर्णता के लिये उपयंत्री एवं एडीओ, पीसीओ को मेन टू मेन सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही आवास की प्रगति के आधार पर आवास हितग्राहीयों की किस्त समय पर जारी की जाकर समयावधि में लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। अपेक्षित प्रगति प्राप्त नही होती है तो संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन संतुष्टि से निराकृत कराने के निर्देश प्रदान किये।

समीक्षा बैंठक में आवास प्रभारी जिला पंचायत श्री शम्भू दयाल शर्मा, श्रीमती सारिका पाटीदार, खण्ड समन्वयक आवास श्रीमती रामेश्वरी मालवीय एवं श्री दीपक पाराशर जनपद पंचायत श्योपुर, श्री विनोद धाकड जनपद पंचायत विजयपुर उपस्थित रहे।

कॉलेज परिसर में पौधरोपण

श्योपुर/पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं को जागरूक रहने तथा उसके प्रति श्रमदान करने की आवश्यकता है। पोधो को समय-समय पर पानी देने तथा इसकी सुरक्षा को ध्यान में रखना आवश्यक है। आज सभी मिलकर हम पौधा लगाने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प ले। उक्त उदबोधन पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने व्यक्त किए। 

अंकुर अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पीजी कॉलेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मनोज सर्राफ, सदस्य एवम नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, श्री दिनेश दुबोलिया, श्री कौशल शर्मा, श्री अरविंद कंषाना, श्री  दिनेश सिंहल तथा रासेयो जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रेमचंद एक्का, प्रो अरविंद दोहरे, प्रो लोकेन्द्र जाट, प्रो प्रकाश अहिरवार तथा अन्य स्टाफ रासेयो तथा एन सीसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नवांकुर संस्था ने किया वृक्षारोपण

श्योपुर/आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के लिए गए संकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद द्वारा गठित नवांकुर संस्था ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति शंकरपुर द्वारा लगभग 10 से अधिक पौधा रोपण का कार्य ग्राम गुरनावदा में किया गया, जिसमें नीम, जामुन, नीबू, आंवला आदि के पौधे लगाए गए समिति के अध्यक्ष श्री राजा खान ने बताया है कि आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण में व्यक्तिगत स्तर पर प्रतिदिन पौधारोपण करने का प्रण लिया और पौधा लगाने के प्रतिदिन के उपक्रम में लोगों को जोड़ने का। 

आज से दो साल पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिदिन पौधा लगाने की जो शुरूआत की उसे वे दो वर्ष बाद भी निरंतर रखे हुए है। सर्दी, गर्मी, बरसात जैसे मौसम के बदलाव हों या स्वयं के स्वास्थ्य की समस्याएँ, या फिर मुख्यमंत्री के दायित्व निर्वहन की व्यस्तताएँ और प्रदेश व प्रदेश के बाहर के प्रवासों की उलझनें, कोई भी स्थिति उन्हें प्रतिदिन पौध-रोपण के अपने प्रण से डिगा नहीं पाईं। श्री चौहान ने इन दो वर्षों के 730 दिनों में लगभग 2200 पौधे लगाए। पौधे लगाने की गतिविधि का विस्तार भोपाल सहित प्रदेश के कई कस्बों और शहरों से लेकर देश के 12 राज्यों तक हुआ। अब स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्रतिदिन कई सामाजिक संगठन और व्यक्ति, स्व-प्रेरणा से पौध-रोपण कर रहे हैं। यही वजह है कि बिन्दु से आरंभ हुआ सामाजिक सरोकार का यह प्रयास सिंधु बनने की ओर निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में आज बृक्षारोपन का कार्य किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री राजा खान, श्री सचिव मुकेश मीणा, सदस्य श्री बलराम बेरवा, श्री रामभरत बैरवा एव युवा साथी मौजूद रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें