शिवपुरी / खनियाधाना 23 फरवरी को रजक समाज के द्वारा संत गाडगे महाराज की जयन्ती खूबत बाबा मन्दिर खनियाधाना में मनाई गई ,
जिसमें बच्चे महिलाएं पुरुष वृद्ध और युवाओं ने एक साथ भाग लिया और साथ मिलकर संत गाडगे बाबा जी का पूजन कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला,
जिसमे बच्चो की शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया और खनियाधाना के सभी रजक समाज के लोगो ने संत गाडगे बाबा जी को नमन करते हुए घर घर दिए जलाए और उनको याद किया की ऐसे महापुरस हमेशा समाज को ऊर्जा देते रहे कल जयंती समारोह में रजक समाज के सेकड़ो लोग मौजूद रहे
जिनमें नीरज रजक अरविंद रजक पोठयाई महेंद्र रजक सतीष रजक पंडित पुस्पेंद्र रजक गायत्री परिवार और राकेश रजक नदनवारा अमरसिंह मूडरा संजीव रजक कमलेश रजक अतुल रजक और सभी समाज बंधुओ की मुख्य भूमिका रही और पूरा खनियाधाना रजक समाज ने आज हर्ष और उल्लास से जयंती मनाई ।अरविंद रजक खनियाधाना



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें