Recent Posts

बैराड में घर छोडकर भाग रही युवतियां, अब बीए की छात्रा गायब

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

 बैराड में घर छोडकर भाग रही युवतियां, अब बीए की छात्रा गायब

शिवपुरी बैराड़ कस्बे में लगातार युवतियों के घर से भागने की खबरे मिल रही है पहले काव्या धाकड उसके बाद सोनम धाकड और अब बीए की छात्रा भारती कुशवाह घर से गायब है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बैराड थाने में दर्ज है
जानकारी के अनुसार पोहरी कॉलेज से बीए की द्वितीय साल की स्टूडेंट भारती कुशवाह उम्र 19 साल पुत्री रामस्वरूप कुशवाह ने बैराड थाना पुलिस को बताया कि वह चौकीदारी करता है। पत्नी त्रिवेणी कुशवाह व छोटी बेटी भारती कुशवाह ऐंचवाड़ा गांव रहते हैं। पत्नी ने कॉल कर बताया कि बेटी भारती गायब हो गई है।
पत्नी रात 10 बजे बेटी के संग पाटौर में खाना खाकर सो गए थे। सुबह आंख खुली तो बेटी बिस्तर से गायब थी। पाटौर के बाहर व गांव में तलाशा। रिश्तेदारी में भी संपर्क करने पर पता नहीं चला है। इसके बाद पुलिस थाने आकर सूचना दी है। 19 साल की भारती कुशवाह पोहरी कॉलेज से बीए की द्वितीय साल की छात्रा है।

इनका कहना है
बैराड थाने में युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है युवती की तलाश की जा रही है
मनोज राजपूत थाना प्रभारी बैराड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें