Recent Posts

बारात लेकर जा रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे बराती

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

बड़वानी  बारात लेकर जा रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला बस ड्राइवर गंभीर घायल,वही बारातियों को आई मामूली चोटे सेगवाल फाटे पर क्रासिंग कर रही बस को मारी टक्कर ठीकरी थाना क्षेत्र की घटना 


बड़वानी- ठीकरी के समीपस्थ एबीरोड क्रमांक 3 पर स्थित सेगवाल फाटे पर ट्राले और बस की भिडंत बस डायवर गम्भीर पाटीदार बस सेगवाल की ओर से आ रही थी


 बस के क्रासिंग करने के दौरान जुलवानिया की ओर से आ रहे ट्राले ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया बस का स्टेरिंग अटकने के कारण घूम कर डिवाडर पर चढ़ गई बस गनीमत यह रही की दोनों ओर से उस वक्त कोई वाहन नही आ रहा था


वर्ना एक बड़ी घटना हो सकती थी। बस में 30 से अधिक बाराती शामिल थे।जिन्हें मामूली चोटे आई है बस हसनखेड़ी सेगवाल से बारात लेकर भोरवाड़ा जुलवानिया के पास जा रही थी इस दौरान एबीरोड क्रासिंग करने के दौरान जुलवानिया की ओर से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी।

 ठीकरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल पर पहुच कर ट्राफिक को दुरुस्त कराया गया। वही बस में सवार सभी बाराती सुरक्षित थे।

गम्भीर घायल बस चालक सुधीर सेन उम्र 45 निवासी दवाना को हाईवे एम्बुलेंस के द्वारा ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस में सवार सभी बाराती सुरक्षित थे।।                                                                                             


Byte- सुरेन्द्र सिंह बघेल (एस आई )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें