Recent Posts

दतिया चिरूला थाना अंतर्गत अंगूरी डैम से युवती का शव बरामद किया उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की सहायता से

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

दतिया  मध्यप्रदेश के दतिया में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा की रहने वाली युवती की शव अंगूरी बैराज से मंगलवार को बरामद किया गया।

यहां दतिया जिले के ही चिरुला सीमावर्ती उत्तर प्रदेश की रक्सा पुलिस के साथ एनडीआरएफ टीम की सहायता से एवं सभी के समन्वित प्रयास से युवती के शव को अंगूरी बैराज से बाहर निकलवाया गया। दरअसल आकांक्षा परिहार नामक यह लड़की पिछले कुछ दिनों से गायब थी। रक्सा पुलिस ने दतिया पुलिस से संपर्क कर उसकी खोजबीन करने में मदद की ।


इसके बाद से ही दोनों राज्यों की पुलिस इस लड़की को खोज रही थी। इस बीच मंगलवार को कुछ लोगों ने अंगूरी बैराज में लड़की के शव को  देखा। इसके बाद चिरूला पुलिस को सूचना दी गई। चिरूला पुलिस ने रक्सा पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन में लड़की के शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए दतिया जिला अस्पताल में भिजवाया।

इस मौके पर क्षत्रिय खंगार समाज के अध्यक्ष कप्तान सिंह सहसारी भी पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लड़की को यह आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। यह समाज के लिए एक क्षति है।


Byte1= कमल मौर्य... एएसपी दतिया।

Byte2 कप्तान सिंह सहसारी...अध्यक्ष खंगार क्षत्रिय समाज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें