दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र के बडेरा सोपान गांव के नजदीक बुधवार एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए ।
कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए झांसी एवं ग्वालियर भेजा गया है। जबकि अधिकांश घायलों को दतिया जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है।
दरअसल रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी थी ।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं को संभलने का मौका नहीं मिला और वे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हो गए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के झांसी के बिरगुंवा के श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैक्टर ट्रॉली से रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था।
यह ट्रैक्टर ट्रॉली भांडेर कस्बे के बडेरा सोपान गांव पहुंची ही थी कि पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई जिसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए ।
स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे फंसे लोगों को निकाला गया और पुलिस की मदद से उन्हें भांडेर दतिया अस्पताल भेजा गया।
कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को झांसी और ग्वालियर भी रेफर किया गया है।
इस हादसे में घायल संतोष कुशवाह ने बताया कि बिरगुंवा गांव निवासी उत्तम कुशवाह के जवारे चढा़ने के लिए रतनगढ़ माता मंदिर पर घर परिवार के लोग जा रहे थे।
तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु रतनगढ़ माता के मंदिर आ रहे थे जो ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई हो उसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे सवार थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें