Recent Posts

नगरीय प्रशासन विभाग ग्वालियर चंबल संभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा आज गुना एवं अशोकनगर जिले की नगरपालिकाओ के सीएमओ तथा तकनीकी अधिकारियों की बैठक ली गई।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

प्रदेश में संचालित फ्लैगशिप योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, संजीवनी क्लीनिक, अमृत 2.0 योजना, एसडीआरएफ, एसडीएमएफ, कायाकल्प योजना, आदि की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई ।

इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के अधीक्षण यंत्री श्री बृजेश कुमार कराया ने गुना एवं अशोकनगर जिले की लगभग 12 निकायों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि जो भी निर्देश शासन द्वारा जारी किए जाते हैं

 उनका अक्षरस: पालन किया जाना है एवं योजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय अवधि में किया जाना आवश्यक है।

 बैठक के उपरांत अधीक्षण यंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्थल एवं सीवर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें