Recent Posts

एसपी अमन सिंह राठौर के लिए चुनौती बना स्मैंक का करोबार, मजदूर की खडी गाडी से सरसों के कट्टे व मोबाइल फौन किया स्मैकियो ने चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

शनिवार, 23 मार्च 2024

एसपी अमन सिंह राठौर के लिए चुनौती बना स्मैंक का करोबार, मजदूर की खडी गाडी से सरसों के कट्टे व मोबाइल फौन किया स्मैकियो ने चोरो, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

स्मैंकी मौके से भागता हुआ

शिवपुरी,पिछले लम्वें समय से शहर से लेकर पूरे जिले में फैले स्मैंक के कारोबार पर लगाम लगाने में अभी तक सभी एसपी नाकाम रहे है। अब पुलिस विभाग के नये एसपी अमन सिंह राठौर के लिए भी यह काम चुनौती बना हुआ है। शिवपुरी जिले में आज तक का रिकोर्ड है कि पुलिस इस करोबार पर आज तक पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पाई है। एसपी अमन सिंह राठौर को स्मैंक बेचने वाले और उनका नाम पता भी फोन पर संपर्क कर दिया गया है अब य​ह देखना होगा की कप्तान इस कारोबार पर कब तक कार्यवाही कराते है। 

आपको बता दे की आज शनिवार की सुबह एक मजदुरी से स्मैंक का नशा करने वाले तीन लोगो ने उसका मोबाई और मजदूरी कर लाया सरसों के कट्टे उसकी ही आंखो के सामने छीन लिया है। खास बात यह है कि जब इस मामले की कोतवाली में शिकायत की गई तो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं कि है ज​बकि आवेदक का कहना है कि वह आरोपियों के नाम पता जानता है। 

जानकारी के अनुसार सुनील रजक पिता स्व.रोशन लाल निवासी मनियर वार्ड नंबर 13 ​शुक्रवार को गांव गांव में जाकर सब्जी बेच कर सरसों की फसल को लाया था लेकिन शनिवार की सुबह 9 बजे वह उस फसल को लेकर फतेहपुर पानी की टंकी रातौर रोड पर लाल माटी के कच्चे रास्ते से जा रहा था

 तभी लाल माटी पानी की टंकी के पास भोले बाबा के मंदिर के पास वह मुकेश ओझा के घर के पास किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रुका था तभी वहा मौजूद विकास वाल्मिका, आकाश वाल्मिक, उर्फ जोगा,भोगा और आधी नाम के तीन युवको ने मिल कर उसकी गांडी पर रखे 4 सरसों के कट्टे व उसका इनफिनिक्स कंमनी के मोबाईल को लेकर आटो में कट्टे डाल कर लेकर भाग गयें।

पीडित ने बताया कि जब मैने उस आठो का पीछा किया तो वह जब तक वहा से भाग गया। यह घटना मुकेश ओझा के सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड है उसका एक फुटेज में वह आटों में सामान रख कर जे जाते हुए दिख रहे है। पीडित ने बताया कि जब इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराना चाही तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं कि जबकि पिडित आरोपियों के नाम पता जनता हैं। इस मामले की शिकायत एसपी अमन सिंह राठौर के कार्यालय में भी दर्ज कराई गई। लेकिन कोतवाली पुलिस ने पीडित की अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। 

स्मैंक का कारोबार करा रहा लूट,हत्या,चोरी,मारपीट,और परिवारिक विवाद

शिवपुरी जिलें में शहर से लेकर गांव गांव तक यह स्मैंक का नशा दिन रात फैलता जा रहा है। इस नशे की लत में सबसे अधिक युवा पी​डी बरबाद हो रही है नशें में बच्चों से लेकर बडे और बुजुर्ग तक शामिल हैं। यह नशे की लत से लूट,हत्या,चोरी,मारपीट,और परिवारिक विवाद जैसे आये दिन ​नई घटना जन्म ले रही है।

जब उनके पास नशे के लिये पैसे नहीं होते हैं तब वह इस तहर की घटनायों को अजांम देते हैं। कुछ लोगो की इस नशे के आवर डॉज से मौत भी हो चुकी है। लेकिन पुलिस छोटी मौटी कार्यवाही कर लोगो को छोड देती हैं।

लेकिन पुलिस चाहे तो पीने वाले से लेकर सप्लायर तक और फिर उससे लेकर सप्लाई करने वाले तक की चेन बना कर कार्यवा​ही कर सकती हैं। लेकिन नहीं पुलिस इस नशे के कारोबार के पीछे तक कभी नहीं भागी हैं आज जनता के साथ कोई भी घटना घटित हो पुलिस कभी भी इस प्रकार की घटनायों को ​सीरीयस नहीं लेती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें