Recent Posts

डांस करने आई दो सगी बहनो के साथ पिस्टल की नोक पर रेप

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

 डांस करने आई दो सगी बहनो के साथ पिस्टल की नोक पर रेप


शिवपुरी डांस करने शिवपुरी आई दो सगी बहनो के साथ पिस्टल की नोक पर रेप करने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि दो सगी बहने स्टेज डांस प्रोग्राम के लिए शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के मेघोना बडा गांव में आई हुई थी और जब प्रोग्राम खत्म होने के बाद गांव के युवक उन्हें रास्ते में छोड़ने जा रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र में एक प्रोग्राम में डांस करने के लिए 2 युवतियों को बुलाया गया था। देर रात प्रोग्राम खत्म हो जाने के बाद नाम  देवेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम मेघोना बड़ा को इन युवतियों को वापस छोडने के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक शराब के नशे में थे और मेघोना बड़ा और बिजरौनी गांव के बीच सड़क पर  गाड़ी को रोककर इन पिस्टल की दम पर दोनो युवतियो का बलात्कार कर दिया।

इनका कहना है
दो सगी बहने है, दोनो बालिग है, दोनो एससी एसटी वर्ग से आती है, दोनो ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था दो आरोपी है धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र यादव दोनो की गिरफ्तारी हो चुकी है
दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी इंदार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें