Recent Posts

बस स्टैंड को नया रुप देने प्रशासन ने फिर की कार्यवाही हटाई 25 दुकानें

बुधवार, 27 नवंबर 2024

 बस स्टैंड को नया रुप देने प्रशासन ने फिर की कार्यवाही हटाई 25 दुकानें


शिवपुरी। नगरीय प्रशासन के विरोध के बावजूद मंगलवार शाम फिर एक बार शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर पहुंचकर अतिक्रमण मुहिम चलाया। टीम ने बस स्टैंड परिसर में रखी करीब 25 गुमटी और स्टॉल को हटाने की कार्रवाई। सोमवार शाम प्रशासन ने अचानक शहर के मुख्य अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचकर करीब 15 स्टॉल और गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटा दिया। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड पर खड़ी कंडम बसों को भी क्रेन की मदद से हटा दिया था। देर शाम के बाद प्रशासन की कार्रवाई का विरोध हुआ। इसके बाद इसे रोक दिया गया था। मंगलवार को दुकानदार कलेक्टर से मिले और बस स्टैंड के भीतर की दुकानों को नहीं हटाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। हालांकि दोपहर में नगर पालिका ने बस स्टैंड पर मुनादी पिटवाकर दुकानदारों को अपनी गुमटी और स्टॉल हटाने को कहा था। और फिर मंगलवार को द्धारा से करीब 25 दुकानों को हटाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें