जिले के प्रभारी मंत्री से महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा जिले में संचालित आगंनवाड़ी केन्द्रो में सुधार
![]() |
| प्रभारी मंत्री |
![]() |
| जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव |
शिवपुरी। जिले के महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुदरियाल के निष्क्रिय कार्यकाल को लेकर पहले जिला पंचायत सदस्य अबदेश बेडिया ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद अब जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर से जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने लेटर के माध्यम से लिखित शिकायत की है इस शिकायत में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बताया है कि जिजे में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर सांझाा चूल्हा कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चो को पोषण आहार नास्ता और भोजन वितरित नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं कही पर नास्ता व भोजन वितरण भी हो रहा है तो मीनू के अनुसार नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बीते 15 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेें आयोजित बैठक में यह शिकायत की थी इस शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री ने असंतोष जाहिर किया था और अपनी तरफ से यह आदेश किया था कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मीनू अनुसार ही नाश्ता व भोजन दिया जाए साथ ही बताया था कि सेक्टर पर्यवेक्षक का दायित्व होता है कि वह आंगनवाडी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार कि नियमित मॉनिटरिंग करे साथ ही कहा की स्व सहायता समूह द्वारा नाश्ता भोजन नहीं बांटा जाता है या फिर गुणवत्ताविहीन दिया जाता है तो परियोजना अधिकारी कार्यवाही करते हुए समूह का अनुबंध निरस्त कर अन्य समूह से अनुबंध कर नियमित नाश्ता व भोजन वितरित कराए। आखिर में यहां बताना होगा कि जिले में संचालित लगभग 2500 हजार आंगनवाडी केन्द्र ना तो समय से खुल रहे है और ना ही उनमें ठीक ढं़ग से पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। खबर के सबंध में जब महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुदरियाल से उनके फोन पर प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होने फोन रिसीब नहीं किया।
आपने कहा
जिले की सभी आंगनबाड़ियों में खाने की गुणवत्ता व मीनू अनुसार खाने को लेकर प्रभारी मंत्री जी की बैठक में मुद्दा उठा था मंत्री जी ने दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष
आपने कहा
जिले की सभी आंगनबाड़ियों में खाने की गुणवत्ता व मीनू अनुसार खाने को लेकर प्रभारी मंत्री जी की बैठक में मुद्दा उठा था मंत्री जी ने दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें