बदरवास वन विभाग ने 120 छात्र-छात्राओं को कराया माधव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण , मध्य प्रदेश वन विभाग एवं इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के द्धारा हुआ अनुभूति कार्यक्रम
शिवपुरी। सोमवार को बदरवास वन विभाग द्धारा मध्य प्रदेश वन विभाग एवं इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के द्धारा मिलकर चलाये जा रहे अनुभूमि अभियान के तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को जंगल का भ्रमण कराकर वन जीव और मानव जीवन में पर्यावरण का महत्व को समझाया साथ जंगल में मौजूद विभिन्न पेडो की विशेषताएं भी बताई गई।
![]() |
| जॉर्ज केशल की कोठी |
![]() |
| प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन |
जानकारी के मुताबिन बदरवास रेंजर रामेश्वर उईके द्धारा बताया गया कि सोमवार को मध्य प्रदेश वन विभाग एवं इको टूरिज्म डेव्लपमेंट बोर्ड के द्धारा मिलकर चलाये जा रहे अनुभूमि अभियान के तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय मॉडल स्कूल बदरवास एवं शासकीय हायर सैकेण्डी विजरौनी स्कूल के करीब 120 छात्र-छात्राओं को माधव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया सर्व प्रथम माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर जॉर्ज केशल की कोठी का भ्रमण गया यहा बच्चो को उसका इतिहास एवं उसका महत्व बताया गया भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों से अवगत कराया, उनकी विशेषताएं बताई गई, जल जंगल जमीन के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण में वन्य जीवो के महत्व व उनकी विशेषताएं बताई गई साथ ही यह भी बताया गया कि वन्यजीवो और मानव जीवन के लिए पेड़ पौधो का होना कितना आवश्यक है पेड़ पौधो के बिना जीवन जीन संभव नही है। भ्रमण के पश्चात प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन किया,जिसमें प्रश्नों के सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरण भी किया गया, कार्यकम के दौरान सुधांशु यादव वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी, आर.एस. उईके, वन परिक्षेत्राधिकारी बदरवास, राजेश निमामा, वन परिक्षेत्राधिकारी सतनवाड़ा, व वन स्टाफ एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
आपने कहा
अभी हमने दो स्कूलों के बच्चों को लिया था जो बदरवास के शासकीय स्कूलों के ही थे लेकिन दो दिन बाद एक और कार्यक्रम होगा जिसमें हम अन्य स्कूल के बच्चों को वन्यजीव और पर्यावरण का महत्व समझाएगे
आरके उईके वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें