आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने अपने ही बेटे की वजह से रच ली अपने ही अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
![]() |
![]() |
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची और खुद ही फोन कर परिजनों को अपने ही अपहरण होने की जानकारी दी साथ ही अपहरण करता 6 लाख रुपये कि फिरौती की मांग कर रहे है यह भी बताया, जब परिजनों को अपने सदस्य की अपहरण होने की जानकारी लगी तो वह खबरा गए और उन्होंने पहले पुलिस को मामले की सूचना न देने का मन बनाया परिजनों ने पहले अपने स्तर से खोजना शुरू किया जब कुछ हाथ न लगा तो सिरसोद थाने में सूचना दी पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को पूरी जानकारी तब दी जब पुलिस ने उन्हे काफी समझाया और यकीन दिलाया। मामले की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम गठित कर छानबीन शुरु की।
जानकारी के अनुसार सिरसोद थाना क्षेत्र के खोरघार गांव का रहने वाला होतम सिंह यादव उम्र 50 साल के पुत्र साहब सिहं यादव ने सिरसोद थाने में सूचना दी कि होतम सिंह यादव घर से लापता है उसका किसी ने अपहारण कर लिया है वह पिरोती की 6 लाख रुपऐ की डिमांड भी कि जा रही है पुलिस ने परिजनो से फिरोती के लिए आए कॉल की डिटिल ली और छानबीन शुरु कर दी। पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने तत्काल मोबाइल की लास्ट लोकेशन थाना सतनवाडा क्षेत्र में होने से, थाना प्रभारी सिरसोद उनि. मुकेश दुबोलिया, थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. सुनील राजपूत, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि. विनोद यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई और जगल में सर्चिंग की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
बेटे ने लिए थे पिता से लाखो रुपये
जब होतम के परिवार जानो से विस्तृत पूछतास की गई तो पता चला कि उसका लड़का राजेन्द्र रेलवे में भुसावल में बाबू की नोकरी लगने के नाम पर पिता से पैसे लेता था जब पुलिस ने राजेन्द्र की लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन भुसावल महाराष्ट्र की जगह शिवपुरी में पाइ गई। राजेन्द्र को उसकी लोकेशन ट्रेस कर सिरसोद थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो कहानी की परतें खुली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राजेन्द्र नौकरी लगने के नाम पर पिता से कई बार लाखों रुपए ले चुका है जिससे उसके पिता पर काफी कर्ज हो चुका है।
पिता पर हो गया था लाखो रुपये का कर्ज
इधर राजेन्द्र के पिता को पुलिस थाना सतनवाड़ा, थाना सिरसोद पुलिस ने सतनवाड़ा के जंगल में झिरना सरकार मंदिर से ढूंढ निकाला जब पूछतास कि गई तो पता चला कि पिता ने अपने छोटे लड़के राजेन्द्र को कई बार भुसावल में रेलवे में नौकरी लगने व पैसों की जरूरत होने पर खाते में लाखों रूपए उधार लेकर जमा कराये थे जिन्हे उसका लड़का वापस नहीं कर रहा था इधर उधारी वालों भी उस पर उधारी चुकाने का दबाव बना रहे थे इसलिए उसने स्वयं ही अपने अपहण की झूठी कहानी बनाई जिससे दबाव बनाकर छोटे लड़के राजेन्द्र से रूपए वापस मिल जाये व उधारी वालों का दबाव कम हो जाए और उनकी उधारी भी चुक चुकता हो जाए ।
आपने कहा
पहले परिजन सूचना देने से डर रहे थे इसके बाद जब उन्हे समझाया तो उन्होने पूरी जानकारी दी इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीनो थानो ने टीम बनाकर जंगल में सर्चिंग की,परिजनों के पूछने पर छोटे बेटे पर पैसे लेने का पता चला तो उसकी लोकेशन मिलाकर पकडकर पूछता की वही उसके पिता को झिरना सरकार मंदिर से ढूंढ निकाला पूछताछ कि तो मामले का खुलासा हुआ।
मुकेश दुबोलिया सिरसौद थाना प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें