Recent Posts

आज शिवपुरी के मानश्री होटल में मारवाड़ी महिला समिति की महेश्वरी समाज की महिलाओं के द्वारा किन्नरों का सम्मान कर, होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया,

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

शिवपुरी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की महेश्वरी समाज की महिलाओं के द्वारा आज शिवपुरी के मानश्री होटल में एक कार्यक्रम रखा गया 



 जिसमे रंगा रंग कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण के भजनो पर भी डांस किया गया इसके अलाव किन्नरों मैं वैशाली अग्रवाल और सानिया का सम्मान किया गया


  साथ मैं होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था


इस समिति की अध्यक्ष सुमन कोठरी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल किया जाता हैं 

कार्यक्रम मैं सुमन कोठारी, रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अंजू राठी, जॉन प्रमुख, मृदुला राठी, सदस्यों में बबीता अग्रवाल, नम्रता गर्ग, रीता गर्ग, मंजू खंडेलवाल, संतोष खंडेलवाल, मधु मित्तल, उमा राठी, रेखा लड्ढा, पुष्प लता मित्तल, रूचि सांखला, हेमा नाहटा, शिखा बंसल, आशा खंडेलवाल, आदि सामिल रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें