शासन अपनी योजना का लाभ आम जन तक पहुचाने के लिए काफी प्रयास कर रही ,धरातल पर अधिकारी शासन की मंशा पर पानी फेर रहे है क्यों......?
शिवपुरी रन्नौद, जिले की नगर परिषद रन्नौद में इनदिनों शासन की योजना का लाभ गरीब तबक़े को नहीं मिल रहा है इसी के विरोध में आरोप लगाते हुऐ समाज सेवी कौशल शर्मा ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद में बैठे जिम्मेदारो के उदासीन रवैया ओर भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है जिसके विरोध प्रदर्शन में वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद पुष्पा शर्मा के लेटर पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत कर विरोध जताया है,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है शासन की ओर से नगरीय प्रशासन के द्वारा गरीब तब्के के व्यक्ति के लिए पीएम आवास योजना के तहत कुटीर दी गई है जिनकी पहली किस्त खाते में पहुचे काफी लंबा समय हो गया है,पहली किस्त का कार्य अधिकतर लोगो ने पूर्ण कर लिया गया है ,साथ ही कुछ लोग शेष रह गए है जो नगर परिषद के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए है परन्तु कोई हल नहीं निकल रहा है तब कही जाकर आज समाज सेवी व पार्षद पुत्र कौशल शर्मा ने मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है ,।
बता दे कि पीएम आवास योजना कुटीर का काम आधा अधूरा पड़ा है जिसके चलते जिम्मेदारो द्वारा लेटलतीफी की जा रही है जिससे यह परेशानी सामने आई है।।
समाज सेवी कौशल शर्मा ने बताया है कि, बाल्मीक बस्ती में कईं लोग कुटीर के पैसे से वंचित है हमसे बार बार शिकायत कर रहे है, हम हमारे वार्ड ही नहीं हर वार्ड वासियों की चिंता में लगे रहते है जिसका हल नगर परिषद में बैठे जिम्मेदार नहीं करते है तो हम सड़क पर उतरकर गरीब जनता की लड़ाई लड़ेंगे,।।
पार्षद पुष्पा शर्मा के पत्र में उल्लेख कर बताया गया कि पूर्व में पीएम आवास का सर्वे हुआ था जिसमे पत्र व्यक्तियों को गलत रवैया इख्तियार कर अपात्र घोषित कर दिया जो कि बेहद निंदनीय बात है,।।
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि प्रधान मंत्री कुटीर योजना के तहत गरीब व्यक्ति का सही से सर्वे किया जाए जिससे पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, एवं जिन हितग्राहियों की पहली क़िस्त डल गई है और अब लोकेशन चेंज की परेशानी सामने आ रही है बेहद सोचनीय बिषय है, दूसरी क़िस्त के लिए यह दोहरा रवैया कहा तक उचित है, लोकेशन चेंज कैसे हुई यह तो जांच बिषय है।।
इनका कहना है , ब्रजबिहारी श्रीवास्तव कोलारस, आपके द्वारा मामला बताया है ,पुराने सर्वे में पात्र व्यक्तियो को पहली किस्त डालने के बाद अब उन्हें अपात्र किया है तो हम जांच करा लेते हैं,जो भी दोशी पाया जायेगा उचित कार्यवाई करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें