Recent Posts

मोहना के रेलवे फाटक पर जल्द ही आरओबी का निर्माण होगा – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

 







मोहना के रेलवे फाटक पर जल्द ही आरओबी का निर्माण होगा – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मोहना में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर किया पुरस्कार वितरण

स्टेडियम का लोकार्पण भी किया

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह भी समारोह में हुए शामिल

ग्वालियर / मोहना के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। जल्द ही मोहना के रेलवे फाटक पर अत्याधुनिक आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जायेगा। यह बात केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही। श्री तोमर मंगलवार को मोहना नगर पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मोहना के क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने की। 

मोहना  स्टेडियम में गत 26 जनवरी से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के फायनल मैच में स्थानीय बरसाना क्लब ने मोहना सीनियर टीम को पाँच विकेट से पराजित किया। 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मोहना गाँव को नगर पंचायत बनाया है। इससे यहाँ बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा सुनियोजित विकास कार्यों की बदौलत मोहना अब गाँव से शहर का रूप ले रहा है। मोहना नगर पंचायत में जल्द ही ककैटो से फिल्टर किए हुए पानी की सप्लाई भी होगी। 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा कि खेल हमें अनुशासन व खेल भावना के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सीख देते हैं। खेलों से हमारे भीतर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का सृजन होता है, जो व्यक्ति के विकास में काम आती है। 

श्री तोमर ने कहा पहले मध्यप्रदेश का खेल बजट मात्र 6 करोड़ रूपए होता था, जिसे बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रूपए कर दिया है। देश व प्रदेश में खेलों की उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है। हमारे देश के महिला व पुरूष खिलाड़ी गोल्ड मैडल अर्जित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने मोहना स्टेडियम के मैदान का समतलीकरण एवं अन्य सुधार कार्य कराने के निर्देश इस मौके पर जिला प्रशासन, नगर पंचायत मोहना एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को दिए। 

इस अवसर पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि खेल भावना जीवन पथ पर आगे बढ़ने में मदद करती है। उन्होंने मोहना कस्बे के विकास में महती योगदान के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही मोहना में आरओबी निर्माण की माँग की, जिसे केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने फायनल मैच के बाद विजेता टीम बरसाना क्लब को 51 हजार रूपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता मोहना सीनियर क्लब टीम को 31 हजार रूपए व उप विजेता की ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरसाना क्लब के श्री नवीन छारी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार श्री रजा खान को प्रदान किया गया। 

आरंभ में टूर्नामेंट के संयोजक श्री कप्तान सिंह सहसारी ने स्वागत उदबोधन दिया एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा मोहना के विकास में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर सर्वश्री मोहन सिंह राठौर, श्री वीरेन्द्र जैन, आलोक शर्मा, डॉ. राशिद खान, केशव बघेल व श्रीमती रानी कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें