गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने दतिया नगर के तीन वार्डो में नगर विकास यात्रा में लिया भाग
रिछरा फाटक में 200 लाख की लागत से नाला निर्माण का किया शिलान्यास
दतिया तेजी के साथ बढ़ रहा है
दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने नगर विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 में सोमवार को देर शाम भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुनां और उन्होंने इस दौरान रिछरा फाटक में 200 लाख की लागत से बनने वाले नाल निर्माण का शिलान्यास भी किया।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र नगर विकास यात्रा के दौरान दतिया नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में नगर वासियों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् नगर के उक्त तीन वार्डो में 362 लाड़लियों के खाते में चार करोड़ 26 लाख 17 हजार की राशि जमा कराई गई है। उन्होंने कहा कि दतिया विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ बढ़ रहा है। अद्योसंरचना के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में जिले ने अभूतपूर्व उपलब्ध्यिां अर्जित की है। उन्होने कहा कि दतिया में आवश्यकता के अनुरूप ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे। ट्रांसफार्मर की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने लाड़ली बहिना योजना शुरू की है इस योजना में महिलाओं को एक वर्ष में 12 हजार की रूपये की राशि उनके खातों में मई माह से जाना शुरू हो जायेगी। इसे पूर्व महिलायें बैंकों में अपने खाते अवश्य खुलवा लें
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, श्री पंकज शुक्ला, डाॅ. रामजी खरे, श्री जौली शुक्ला, श्री संतोष कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण व अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सर्वाधिक दूध देने वाली गायों के गौ-पालक पुरस्कृत होंगे
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र देंगे पुरस्कार आज
दतिया / भारतीय उन्नत गौ-वंशीय दुधारू नस्लों के पालन को बढ़ावा देने हेतु अधिक दूध देनी वाली गायों के पशुपालकों को 15 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र उपंसचालक पशु पालन एवं डेयरी विकास विभाग जिला दतिया पुरानी कलेक्ट्रेट के पास दतिया सिविल लाईन में सर्वाधिक दूध देनी वाली गायों के गौ-पालकों को पुरस्कृत करेंगे।
पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के उपंसचाक डाॅ. जीदास ने बताया कि सर्वाधिक दूध देनी वाली भारतीय उन्नत गौ-वंशीय दुधारू गाय को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, द्धितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये की राशि से गौ-पालकों को प्रदाय कर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में गायो के तीन समय का दुग्ध उत्पादन संकलित किया जायेगा। जिसमें सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन देनी वाली गायों के पशुपालकों को प्रमाण-पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किय जायेगा।
जन सुनवाई में 87 लोगों की सुनीं समस्यायें
दतिया / राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आज मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव की उर्पिस्थति में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्या को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए निराकरण की कार्यवाही की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भार्गव ने जन सुनवाई में आये प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण संभव नहीं है और निराकृत किए गए आवेदनों के संबंध में संबंधित आवेदक को भी अवगत करायें।
जन सुनवाई के दौरान आज जिले के विभिन्न स्थानों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित 87 आवेदन पत्र दिए।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री श्री रंजन के कार्य की सराहना की
दतिया / समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री श्री राहुल रंजन द्वारा शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करते हुए टाॅप फाईव जिलों में स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम के दौरान इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए आॅनलाईन प्रशंसा पत्र प्रदाय किया।
जिला मुख्यालय पर एनआईसी दतिया के कक्ष में समाधान आॅनलाईन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें