फोटोकॉपी कराने दुकान पर गये युवक की बाईक हुई चोरी, युवक की शिकायत पर पुलिस ने किया अज्ञात चोरी के खिलाफ मामला दर्ज
![]() | |
| पीडित युवक | |
शिवपुरीः शिवपुरी में लगातार बढते नशे के कारण चोरी,मरपीट,लूट, जैसे घटनांए आये दिन बढती जा रही है नशे के कारण युवा पीढी भी बरवादी की ओर जा रही है जिससे आने वाले समय में क्राइम और बढने की संभावना है। अब शहर में कहा चोर अपनी निगाह लगाए बैठे है। यह किसी को पता नहीं हैं। लेकिन जब वह किसी वयक्ति को परक लेते है तो वह उसे निशाना बना लेते है।
ऐसी ही एक धटना एक बार फिर से सामने आई है शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा एसबीआई बैंक के सामने से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की बाइक का मालिक फोटो कॉपी कराने बैंक के सामने बाइक खड़ी कर 10 मिनट के लिए दुकान पर गया था इसी दौरान अज्ञात चोर पलक झपकते ही बाइक चोरी कर चंपत हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत ई एफआईआर के माध्यम से थाने में दर्ज कराई। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस गुरुद्धारे व अन्य आसपास के सी.सी. टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक नहीं कर रही है। इस आशय की शिकायत लेकर राम-लखन पुत्र सिरनाम आदिवासी निवासी चिटोरीखुर्द गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और आवेदन देकर गुरुद्धारे व अन्य आसपास के सी.सी. टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई जिससे चोरी गई बाइक का सुराग लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें