Recent Posts

मुस्लिम व्यापारी ने हिन्दू व्यापारी के साथ मारपीट कर किया दुकान से अलग, 6 महा से परेशान व्यापारी की ना हिन्दू संगठनो ने ली सुध ना पुलिस ने की कार्यवाही

गुरुवार, 28 मार्च 2024

मुस्लिम व्यापारी  ने हिन्दू व्यापारी  के साथ मारपीट कर किया दुकान से अलग, 6 महा से परेशान व्यापारी की ना हिन्दू संगठनो ने ली सुध ना पुलिस ने की कार्यवाही

मुन्ना जोगराज आलू एण्ड कम्पनी, 

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में वैसे तो कई सारे हिन्दू संगठन व समाजिक संगठन मौजूद है। लेकिन जरुरत पडने पर अगर वह काम नहीं आये तो वह कुछ काम के नहीं है। मामला दो अलग अलग धर्मो के लोगो का है जिसमें एक धर्म के लोग तो उसका साथ दे रहे है। लेकिन हिन्दू धर्म के लोग व हिन्दू संगठनों के लेाग एक हिन्दू की ही मदद नहीं कर रहे है। शिवपुरी में पिछले 6 माह से एक व्यक्ति पुलिस व नेताओं और हिन्दू संगठनों के दरबार में अपने हक की लडाई की गुहार लगा रहा हैं लेकिन किसी ने भी अभी तक उसकी मदद नहीं की है। हमारा खबर लिखने का मतलव किसी भी धर्म के लोगो की भावनाओं को उकसाने का नहीं है लेकिन बात यह है कि पीडित को इस मामले में अभी न्याय नहीं मिला है।

शिवपुरी शहर के कमलागंज ए.बी. रोड पर रहने वाले तरूण भुगडा पुत्र स्व.जोगराज भुगडा ने बताया कि सालों से मेरे पिता स्व.जोगराज भुगडा और मुन्ना राईन पुत्र रमजान खांन सब्जी मंडी शिवपुरी मानस भवन में पार्टनरी से मुन्ना जोगराज आलू एण्ड कम्पनी, के नाम से थोप की दुकान संचालित करते आ रहे थे। लेकिन दिनांक 27.9.2023 को मुन्ना राई पुत्र रमजान खांन एवं इसका लडका इरशाद राईन पूर्व मंडी अध्यक्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी द्वारा अवैध रूप से पूरी दुकान पर कब्जा कर मारपीट कर जाति सूचक गाली व धार्मिक गाली देकर दुाकन से मुझे वेदखल कर दिया। जब इस मामले की शिकायत मंडी के लोगो से की तो सभी मुस्लिम लोगो ने उसका ही साथ दिया। उसने सभी अपने धर्म के लोग अपने साथ कर लिये। जब उससे सामलात में दुकान चलाने की बोलते है। तो वह धार्मिक गंली गलौच करता है।

पीडित ने बताया कि इस मामले की शिकायत सिटी कोलवाली में की गई लकिन उन्होंने आवेदन लेकर चलता कर दिया इसके बाद मेरे ध्दारा मामले की शिकायत कलेक्टर व एसपी शिवपुरी के समक्ष भी कई बार की गई। सीएम हेल्पलाईन पर भी दर्ज कराई गई लेकिन कोतवाली पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर शिकायत को कटवा दिया। पिडित ने उसने पुलिस ने सांठ गांठ कर ली है इस लिए पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है। इस मामले में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब कोतवाली में नये टीआई रोहित दुवे और एसपी भी बदल गये हैं लेकिन मामले की सुनवाई नहीं हुई हैं। 

बजरंग दल व नेताओं वे भी की शिकायत

पीडित ने बताया कि इस मामले को लेकर वयक्ति तौर पर बजरंग दल व कुछ नेताओं से भी बात की लेकिन उस समय पुलिस ने आश्वासन दे दिया था कि आपको अपनी दूकान में हिस्सेदारी दिलाएगें। लेकिन खास बात यह है कि पुलिस ने आज दिनांक तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है पीडित ने बताया कि उसके साथ मापीट भी की गई थी लेकिन काई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

आपने कहा 

इस मामले में प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए पीडित के साथ हम सभी है। उसकी पूरी मदद की जाएगी। में इस मामले को दिखवा लेता हूॅ। हम किसी के साथ गलत नहीं होने देगें।

विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री शिवपुरी विनोद पुरी गोस्वामी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें