Recent Posts

14 साल की नाबालिग के साथ 20 साल के युवक ने किया ​20 दिनों तक रेप,मन भरा तो नाबालिग को छोड भागा आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

14 साल की नाबालिग के साथ 20 साल के युवक ने किया ​20 दिनों तक रेप,मन भरा तो नाबालिग को छोड भागा आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

14 साल की नाबालिग

शिवपुरी शहर के फिजिलकल थाना क्षेत्र में निवास करने वाली एक 14 साल की नाबालिग को नमो नगर में रहने वाला एक 20 साल का युवक बहल पुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर बीते 5 मार्च को घर से भगाकर ले गया। पुलिस ने नाबालिग के परिजनो की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहारण का ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अपने सूत्र तैयार किए और आरोपी का पता लगाने की पूरी कोशिश की लेकिन आरोपी पुलिस की कपड से बहार था पुलिस ने आरोपी को खोजनो के लिए अपनी पुरी दम लगा दी ​लेकिन पुलिस को आरोपी का कोई पता नहीं मिल सका इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घरवाले से भी पूछताश की इसके बाद भी आरोपी का पता नहीं लग सका। इसके बाद दिनांक 24 मार्च को पु​लिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग लडकी को आरोपी के चंगुल से ग्वालियर जिले के मोहना से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस के पहुंचने की भनक लग चुकी थी इस कारण युवक वहां से फरार हो गया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक उसे प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया और लगातार उसके साथ मोहना में बलात्कार किया।

जानकारी के अनुसार बताया 24 मार्च को फिजिकल थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली की फिजिकल से गायब अपहृत नाबालिग  मोहना हैं पुलिस ने नाबालिग को मोहना से बरामद कर लिया,युवक को पुलिस के आने की भनक लग गई थी इस कारण वह नाबालिग को मोहना में ही छोड़कर फरार हो गया था। मोहना से बरामद नाबालिग ने बताया कि वह अमर सिंह से प्रेम करती थी।

वह उसको अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया और मोहना जाकर रहने लगा और आरोपी के द्वारा 20 दिन तक नाबालिग के साथ रेप किया। नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी युवक अमर सिंह के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।  

फिजिकल पुलिस ने आज अमर सिंह उर्फ सडुआ रजक पुत्र सरवन रजक उम्र 20 साल निवासी ग्राम रातीकिरार थाना सिरसौद हाल निवासी नमो नगर शिवपुरी से उसके ही घर से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया,न्यायालय ने अमर सिंह को जेल भेजने के आदेश दिए है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें