15 माह से अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर काट रहा तरुण भुगडा, फिर भी नहीं मिला न्याय,एसडीएम ने जिस मंडी अध्यक्ष पर कराया धोखाधड़ी का मामला दर्ज,उसी से नहीं दिलवा पाये पीड़ित को न्याय
![]() |
| एसडीएम उमेश कौरव, तरुण भुगड़ा, इरशाद राईन, |
शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थोप सब्जी मंडी में मंडी अध्यक्ष इरशाद राइन ने अपने साथी व्यापारी से पूरी दुकान हड़पली, जिसकी शिकायत पीडित ने आज जनसुनवाई में क्लेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की है कलेक्टर ने एसडीएम से जांच कर न्याय दिलाने की बात कही, आपको बता दे कि यह वही मंडी अध्यक्ष है जिस पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है इसने पुरानी अनाज मंडी में भूंखण्ड आवंटन के नाम पर लोगो से 50-50 हजार रुपए लिए थे। खास बात यह है कि कलेक्टर ने हर बार पीडित का आवेदन जांच के लिए एसडीएम को दिया और न्याय दिलाने की बात कही लेकिन एसडीएम ने आज दिनांक तक मामले मे कोई कार्यवाही नहीं की!
15 माह से लगा रहा न्याय कि गुहार
शहर में मानस भवन के सामने संचालित होने वाली थोप सब्जी मंडी में तरुण भुगड़ा पुत्र जोगराज भुगड़ा निवासी कमलागंज वर्षो से अपने साथी व्यापारी इरशाद राईन पुत्र मुन्ना राईन निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी के साथ मुन्ना जोगराज एण्ड कंपनी के नाम से थोप सब्जी की दुकान संचालित करते आ रहे थे लेकिन इरशाद राईन ने 27.09.2023 को तरुण भुगडा के साथ मारपीट कर उससे पूरी दुकान छीन ली और उसे जाति सूचक गालि देकर दुकान से निकाल दिया पीडित ने बताया उसने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली से लेकर एसडीएम उमेश कौरव,एसपी अमन सिंह राठौड, और कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी तक कि लेकिन पीडित को आज दिनांक तक न्याय नहीं मिला खास बात यह है कि पीड़ित पिछले दो मंगलवार से लगातार कलेक्टर की जनसुवाई में शिकायत कर रहा है लेकिन फिर भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है हर बार कलेक्टर के द्धारा एसडीएम से आवेदन कि जांच कर न्याय दिलाने की बात कही जाती है लेकिन फिर भी एसडीएम उमेश कौरव कोई कार्यवाही नहीं करते है।
इरशाद राईन पर धोखाधडी का है मामला दर्ज
पुरानी अनाज मंडी में भूखण्ड आवंटन के नाम पर मंडी अध्यक्ष इरशाद राईन ने करीब 94 लोगो से 50-50 हजार रुपये यानि की कुल 47 लाख रुपये की अवैध बसूली की थी जिसमें इरशाद व उसके साथी कल्याण धाकड़ पर एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस नें धोखाधड़ी सहित बीएनएस की धारा 316(2)318(4)3(5) में मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने अभी तक आरोपियो की गिरफतारी भी नहीं की जिससे इसमें पुलिस कि भी संलिप्तता नजर आती है।
एसडीएम ने भी किया था निरीक्षण
तरुण भुगड़ ने बताया कि शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव के पास तमाम शिकायती आवेदन देने के बाद मंडी सचिव के साथ मिलकर थोप सब्जी मंडी में पहुंचे और उन्होने इरशाद राईन को साफ कहा की आप इन्हे कल आधी दुकान खाली कर दे नहीं तो में पुलिस भेजुगां साथ ही मंडी सचिव देवेन्द्र जादौन से भी अगले दिन मौके पर आकर दुकान दिलाने की बोला गया था लेकिन दूसरे दिन न तो मंडी सचिव ने फोन रिशीव किया और न ही एसडीएम ने दूसरे दिन कोई कार्यवाही की, अभी कुछ दिन पहले ही एसडीएम के निर्देश पर इरशाद राईन पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो गया लेकिन खास बात यह है कि एसडीएम के मौखिक निर्देश के बाद भी आज तक एक पीड़ित को न्याय नहीं मिला है इस मामले में जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होने भी इसे घुमाने का प्रयास किया और गोल मोल जबाव दिए है।
आपने कहा
मंडी में दुकानों का आवंटन भोपाल से होता है अभी हमने उसको दुकान दी थी लेकिन वह निरस्त हो गई है वह उनका पैसे का आपसी मामला है, सिविल कुटेशन भरना पडेगा उनके पास कोई सबूत तोडी है, वह कोई लिखित में तोडी बैठा है, उनके पास कोई डॉक्यूमेंश तोडी है किसी के पास, मैने दोरा किया था वह सब ठीक है जब अब भूखण्ड उपलब्ध होगे तब उनको दिलवा देगें।
एसडीएम उमेश कौरव शिवपुरी
आपने कहा
मेरे पास अभी एसडीएम साहब की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है अगर आएगा तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी जहा तक है वह उनका पैसे को लेनदेन को लेकर आपसी मामला है।
विश्वनाथ सिंह मंडी सचिव शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें