Recent Posts

आहार अनुदान योजना का लाभ मिलने पर सिया ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

 


सफलता की कहानी

आहार अनुदान योजना का लाभ मिलने पर सिया ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

शिवपुरी/प्रदेश में ऐसी गरीब आदिवासी महिलाएं जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे ऐसी स्थिति में अपने व अपने बच्चों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं कर पाती है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहरिया परिवारों के लिए आहार अनुदान योजना संचालित की है। जिसके अंतर्गत उन्हें स्वयं एवं अपने बच्चों के पोषण के लिए प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि उनके खाते में दी जाती है। इन्हीं में से एक है ग्राम पंचायत हातौद की सिया आदिवासी।

सिया कहती है कि शासन द्वारा उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि दूध, सब्जी एवं फल आदि के लिए मिल रहे हैं। इस राशि से वे अपने बच्चों एवं स्वयं की देखभाल अच्छे से कर पाती है। उन्हें उचित मूल्य की दुकान से राशन भी प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें