Recent Posts

फिजिकल थाना पुलिस ने गुमशुदा हुए नाबालिक को, 72 घंटे के अंदर राजस्थान से लाकर मिलाया परिवार से

रविवार, 9 अप्रैल 2023

 


शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले अपराधों पर अब पुलिस भी बड़ी सख्ती बरतने लगी है इससे पहले भी फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का मामला सामने आया था जो कि अपने पड़ोसी से परेशान होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची हुई थी महिला का यह आरोप था

 कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है लेकिन हकीकत बात यह थी कि उस समय थाना प्रभारी चेंज हो गए थे और कृपाल सिंह राठौर की जगह अरविंद्र छारी थाना प्रभारी बने हुए थे जब इस महिला के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह छारी से बात की गई थी तो उन्होंने बताया था

 कि महिला मेरे से एक भी बार आकर थाने में नहीं मिली है ना ही मुझे इनकी समस्या के बारे में जानकारी है जब महिला एसपी ऑफिस पहुंची हुई थी तो थाने की जिम्मेदारी संभालने वाले थाना प्रभारी अरविंद छारी ने महिला की तुरंत समस्या सुनते हुए महिला की समस्या का हल किया था लेकिन अब एक मामला और सामने आया है

 जिसमें पुलिस ने 72 घंटे के अंदर नाबालिक बालक को राजस्थान के हनुमानगढ़ से लाकर अपने परिवार से मिलाया है जिससे बालक के परिवार वाले काफी खुश हैं और पुलिस का यह सराहनीय कदम बताया जा रहा है

 जानकारी के अनुसार कमला गंज घोसीपुरा में रहने बाला नितिन शाक्य पुत्र स्व. रॉकी शाक्य अपनी बुआ के घर कमला गंज घोसीपुरा शिवपुरी में रहता था जो कि 5 अप्रैल 2023 को अपनी बुआ के घर से सुबह 9:00 बजे बिना बताए निकल गया

 जिसके बाद वह देर रात तक लोट कर घर नहीं आया था जिसके बाद नाबालिक नितिन की बुआ ने फिजिकल थाना आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस ने अपराध क्रमांक 83 /23 धारा 363 IPC के तहत इस मामले को अपने संज्ञान में लिया था

 जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक बच्चे की जांच करना शुरू की गई तो फिजिकल थाना पुलिस ने नाबालिक बालक को ग्राम लाखूबली थाना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से नाबालिक बच्चे को दस्तयाब कर 72 घंटे के अंदर उसकी बुआ (परिवार) से मिलाया है

 फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद सिंह छारी ने बताया कि बालक की उम्र लगभग 16 साल है और ऐसे मामलों में पुलिस अब सख्ती से काम कर रही है

 इनका कहना है फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी

एक नाबालिक बालक जो कि 5 अप्रैल को अचानक अपनी बुआ के घर से गायब हो गया था जिसे 72 घंटे के अंदर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला से दस्तयाब कर उसे उसकी बुआ से मिलाया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें