Recent Posts

किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों पर लगे ग्रामीणों के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023


शिवपुरी / पोहरी भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं उनके साथियों पर अपने ही गांव में ग्रामीणों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं जिस कारण से पोहरी थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है 


जानकारी के अनुसार पोहरी थाना सीमा में आने वाले ग्राम जामखो में निवास करने वाले ग्रामीण ने पोहरी पुलिस को बताया कि 1 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे मेरे घर के बाहर खड़े होकर भाजपा से किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, राम लखन यादव,कमल यादव पुरानी रंजिश को लेकर गालिया दे रहे थे,फरियादी ने घर का दरवाजा खोला और बहार आकर पूछा कि तुम लोग गालियां क्यों दे रहे हो तभी यह सभी लोग मेरे घर में जबरन घुस गए और राम लखन ने लाठियों से मारना शुरू कर दिया,जो मेरे कंधे और पैरों मे लगी,जिससे मुझे अंदरूनी चोटें आई है।


इस घटना को देख मुझे बचाने मेरा लड़का वरुण आया तो राजेन्द्र, कमल ने जमीन पर पटक दिया और लात घूसो से मारपीट की बाद मे अरविन्द यादव, मलखान यादव भी आ गये उन्हें भी गंदी गंदी गालियां देकर मेरे लडके वरुण की लात घूसो से मारपीट की जिससे मेरे लड़के को कमर में मूदी चोट आई मौके पर सुरेश यादव राहुल यादव व परिवार के अन्य लोग थे जिन्होने घटना देखी व बीच बचाव किया जाते समय सभी लोग बोल रहे थे आज तो बच गये आगे जान से खत्म कर देने की धमकी देकर चले गए।


बताया जा रहा है कि भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने नगर निकाय का वार्ड क्रमांक 1 से चुनाव लडा था,जिसमें उन्हें हार का सामना करना पडा था। इस चुनावी रंजिश को लेकर यह झगड़ा हुआ है इस मामले में पोहरी थाना पुलिस ने अभी तक क्या कुछ कार्रवाई की है यह सामने नहीं आ पाया है देखना होगा कि चुनावी रंजिश की यह कहानी आगे क्या रूप लेती है...?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें