विकास यात्रा क्षेत्र के विकास के लिए सौगातें लेकर आई -जिला पंचायत अध्यक्ष
ईसागढ के ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा
ईसागढ़ /विकास यात्रा क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें लेकर आई है। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जा रहा है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने विधानसभा क्षेत्र चंदेरी के अंतर्गत ईसागढ के ग्राम कदवाया, बख्तर, अगरई,भेसरवास,बल्देवपुर,फुटेरा नयागाव,पिपरई तथा मामोन में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संवोधित करते हुए कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रत्येक गांव में विकास यात्रा पहुंच रही है। विकास यात्रा के दौरान लोगों को विकास की अनेकों सौगातें मिल रही है । साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी तथा जनप्रतिनिधियो ने स्वच्छता रैली में भाग लिया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार ग्राम भैसरवास स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें