राघौगढ थाना पुलिस ने पकडे शातिर बाईक चोर,
3 चोरों से 7 मोटर सायकिल बरामद, पूछताछ जारी।
गुना /जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले के राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा तीन शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से चोरी की 07 मोटर सायकिलें बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के राघौगढ थाना क्षेत्र से अलग-अलग दिनों में मोटर सायकिल चोरी की तीन घटनायें हुईं थी, उक्त मोटर सायकिलों के चोरी होने के संबंध में राघौगढ थाने में निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किये गये :-
1 दिनांक 05 फरवरी को फरियादी हेमंत पुत्र हंसराज शर्मा निवासी साडा कॉलोनी, राघौगढ द्वारा अपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एल 1466 के दिनांक 26 जनवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से राघौगढ थाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 66/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
2 इसी प्रकार दिनांक 08 फरवरी 2023 को फरियादी वृजराज पुत्र स्व. कैलाश राजपूत निवासी कुम्भराज द्वारा अपनी पैशन-प्रो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमएल 5379 के दिनांक 08 फरवरी 2023 की रात को साडा कॉलोनी राघौगढ में उसके साले के घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से राघौगढ थाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 73/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था
3 इसी प्रकार दिनांक 09 फरवरी 2023 को फरियादी सचिन पुत्र सुरेशचंद्र साहू निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ द्वारा अपनी होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमके 1426 के दिनांक 28 जनवरी 2023 की शाम उसके घर के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से राघौगढ थाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 75/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये मोटर सायकिल चोरियों का शीघ्र खुलाशा करने हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत एसडीओपी राघौगढ श्री जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ उक्त प्रकरणों में मोटर सायकिलों की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गए । इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर अज्ञात बाईक चोरों की सघनता से तलाश व पतारसी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा शीघ्र ही बाइक चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने में तीन संदेहियों 1-कुलदीप पुत्र रमेश मेर उम्र 19 साल निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ, 2-धर्मेन्द्र पुत्र छोटेलाल केवट उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुरई थाना छबडा राजस्थान हाल साडा कॉलोनी राघौगढ एवं सुरेन्द्र सिंह पुत्र बृजमोहन यादव उम्र 25 साल निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उपरोक्त तीनों प्रकरणों में मोटर सायकिलों की चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही से चोरी गईं तीनों मोटर सायकिलें बरामद कर ली गईं हैं । साथ ही आरोपी सुरेन्द्र सिंह यादव के घर पीछे तवेला में 04 और मोटर सायकलें संदिग्ध हालत में रखी हुई मिली, आरोपी सुरेन्द्र से जिनके दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा जिनके कोई दस्तावेज नहीं होना एवं उक्त मोटर सायकलें भोपाल तरफ से चोरी करना बताया, पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र सिंह यादव के कब्जे से चोरी की चार मोटर सायकलें 1-हीरो स्प्लेण्डर (चैसिस नं. MVEH110A3EHA838800), 2-हीरो एचएफ डीलक्स (चैसिस नं. MVLHA2231H921678), 3-होण्डा साइन (चैसिस नं. ME4JC654DG7324926) एवं 4-हीरो होण्डा सीडी डीलक्स (इंजन नं. 05L29524347) को भी बरामद कर राघौगढ थाने पर धारा 102 जा0फौ0 के तहत इस्तगासा कायम किया गया । इस प्रकार राघौगढ थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामलों में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये तीन बाइक चोर गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से चोरी की कुल 07 बाईकें बरामद की गई गईं है । राघौगढ थाने के तीनों मामलों में चोरी गई मोटरसायकलों के अलावा जो चार और मोटर सायकलें बरामद हुई हैं, उनके चोरी होने के संबंध में जानकारी पता की जा रही है । बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों को गत् दिवस माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें