आज 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को श्री सनातनधर्म मन्दिर में हनुमानजी महाराज का प्राकट्य महोत्सव श्रद्धाभाव से धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः5 बजे श्रीहनुमानजी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक हुआ, चोला चढ़ाकर भव्य श्रंगार किया गया।बाल रूप हनुमानजी के प्राकट्य के साथ ही उपस्थित भक्तों के जयकारों से एवं शँख ध्वनि से मंदिर प्रांगण गूँज उठा।प्रधानमंत्री महेश नीखरा अध्यक्ष कैलाश मित्तल सहित सभी पदाधिकारियों एवं भक्तवृन्द ने हनुमन्त लाल जी की महा आरती की,तदुपरांत प्रसाद वितरण हुआ।
चक्रधर सभागार में पण्डित देवकान्त शास्त्री एवं उनकी मण्डली द्वारा संगीतमय सुन्दकाण्ड का पाठ किया गया।शाम को मन्दिर प्रांगण में विशाल भण्डारे एवं भजनों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रधानमंत्री महेश नीखरा, धर्म मन्त्री ओमप्रकाश गोयल, विमल माहेश्वरी, राजेश गर्ग,अजय गुप्ता, नरेंद्र मङ्गल,रविन्द्र गर्ग, हरिशंकर सिंघल, मनोज सांघी, केदारनाथ, राकेश बंसल,विजय जाजू, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें