Recent Posts

आई पी एल सट्टा शुरू होते ही खनियाधाना पुलिस एक्शन मोड मैं दी दिखाई 1 लाख ₹500 नगदी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

 


शिवपुरी- खनियाधाना में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

 थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है

 एवम तत्काल कार्यबाई को अंजाम दिया जा रहा है आज खनियांधाना पुलिस ने आईपीएस सटटे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है

आज पुलिस ने बस स्टैंड पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना का अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोवाइलो से ग्राहको की आईडी बनाकर

 आईपीएल क्रिकेट मैचो पर हारजीत का दाव लगवाकर ग्राहको को सट्टा खिलवा रहा है उक्त सूचना के आधार पर दविस दी गई तो आरोपी संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास

 खनियाधाना आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल जिसमे ग्राहको की आईडी बनी है जिसे जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूध्द धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया था तथा आरोपी से अन्य आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें