उडीसा से इटावा गांजा बेचने जा रहे 4 तस्कर पुलिस ने पकडे
शिवपरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि करैर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बडी मात्रा में गांजा की खेप कार से लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर करैरा पुलिस ने टीला पिछोर रोड स्टेडियम के पास पहुंच कर चैकिंग पोईंट लगाकर वाहनो को रोककर चैंकिग शुरू की,तभी पिछोर रोड से सफेद कलर की हुन्डईकार क्रमाक 2134 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका ओर उसकी तलाशी शुरू की तो उस गाडी की डिग्गी से 25 पैकेट गांज के मिले जिनका वजन 50 किलो है।पुलिस ने कार में बैठे चार लोगो से पूछताछ कि तो इनकी पहचान संजय यादव पुत्र शंकरलाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी बोड़ा थाना बोड़ा जिला राजगढ, कमलसिंह पुत्र कनीराम अहिरवार उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम कुलोर थाना बेरसिया जिला भोपाल,शीलू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम खुतारा थाना करहल जिला मैनपुरी ओर वरूण कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम बटोरा थाना मवाना जिला मेरठ के रूप में हुई। गांजा के संबंध में पूछताछ की तो वरुण कुमार यादव व शीलू यादव ने बताया कि यह लोग उड़ीसा से 2500 से 3000 रु किलो के हिसाब से गांजा लेकर आते हैं तथा मैनपुरी, इटावा, भिण्ड, मेरठ आदि जगह पर 8 से 10 हजार रुपये कि.ग्रा. में लोगो को विक्री करते हैं।
आज भी ये दोनों उडीसा से 50 किग्राम गांजा लेकर आ रहे थे, ट्रेन से भोपाल आये वहां से गाडी किराये से करके वाया रोड अशोकनगर, पिछोर, करैरा होते हुए इटावा की तरफ जा रहे थे। ये लोग करीब 4-5 साल से उडीसा से गांजा लेकर आते हैं तथा थोक में मैनपुरी, भिण्ड, मेरठ, इटावा जिलों में विक्री करते हैं। करैरा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चार स्मार्ट फोन कीमती 45 हजार रुपये, 25 पैकेटो के अन्दर कुल 50 किलो गांजा कीमती 25 लाख रुपये, हुन्डई कंपनी की कार क्रमांक 2134 कीमती 10 लाख रुपये, 1400 रुपये नगदी कुल माल की किमत लगभग 35 लाख रूपए आंकी जा रही है। करैरा पुलिस ने इन चारो तस्करो पर मामला दर्ज कर लिया है वही इस गांजे के तस्कर शील यादव पर यूपी मे एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।
डकैती की योजना बनाते हुए कोतवाली पुलिस ने पकडा गिरोह
कुख्यात आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारों सहित किया गिरफ्तार। माधव चौक स्थित प्रेम स्वीट्स दुकान से चोरी का खुलासा कर उक्त आरोपियों से चोरी गया माल बरामद किया। शातिर आरोपी पर विभिन्न जिलों में 55 से अधिक प्रकरण हैं दर्ज एवं 20 हजार रु. का इनाम भी घोषित है। दिनांक 08,09-04-24 की दरम्यानी रात को थाना कोतवाली पर मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि पाम पार्क सुलभ काम्प्लैक्ष के पीछे चार- पांच लोग नोहरी बछौरा क्षेत्र में एवं गोविंद हार्ड वेयर कैपरी लोंस झांसी तिराहा में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल ही टीमें तैयार कर कार्यवाही हेतु भेजी गई, सूचना सही पाई गई एवं मौके पर पांच बदमाश डकैती की योजना बनाते हुये मिले जो अपने पास हथियार भी रखे हुये थे जिन्हे पुलिस की बनाई गई तीन टीमों द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर पकडा।
कुख्यात आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारों सहित किया गिरफ्तार। माधव चौक स्थित प्रेम स्वीट्स दुकान से चोरी का खुलासा कर उक्त आरोपियों से चोरी गया माल बरामद किया। शातिर आरोपी पर विभिन्न जिलों में 55 से अधिक प्रकरण हैं दर्ज एवं 20 हजार रु. का इनाम भी घोषित है। दिनांक 08,09-04-24 की दरम्यानी रात को थाना कोतवाली पर मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि पाम पार्क सुलभ काम्प्लैक्ष के पीछे चार- पांच लोग नोहरी बछौरा क्षेत्र में एवं गोविंद हार्ड वेयर कैपरी लोंस झांसी तिराहा में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल ही टीमें तैयार कर कार्यवाही हेतु भेजी गई, सूचना सही पाई गई एवं मौके पर पांच बदमाश डकैती की योजना बनाते हुये मिले जो अपने पास हथियार भी रखे हुये थे जिन्हे पुलिस की बनाई गई तीन टीमों द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर पकडा।
एक आरोपी के पास 315 बोर अधिया मय राउण्ड के मिली, दूसरे आरोपी से लोहे के धारदार दातार मिली, तीसरे आरोपी पर एक नुकीला चपटा सब्बल व चौथा आरोपी लाठी लिये मिला। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वे सभी डकैती डालने के प्रयोजन से इक_े होकर बैठे थे एवं देर रात्री में डकैती डालने वाले थे, चारों आरोपियों को पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा तलास की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 275/2024 धारा 399,400,402 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27, 25 बी आम्स एक्ट का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मिला गया है।
पकडे गये आरोपियों में से एक आरोपी कुख्यात बदमाश है जिसके विरूद्ध विभिन्न जिलों में 55 से अधिक चोरियों, डकैती एवं अन्य धाराओं के प्रकरण भी दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने कुछ दिन पहले माधव चैक स्थिति प्रेम स्वीट की दुकान मे हुई चोरी को कारित करना स्वीकार किया एवं चोरी गये मसरूका मे से 12000 रुपये बरामद कराये। कोतवाली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर में बडी घटना को घटित होने से रोका है डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुवे और उनकी टीम की अहम भूमिका रही


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें